पटना की तर्ज पर सुलतानगंज में भी बनेगा इको पार्क

सुलतानगंज : पटना के तर्ज पर सुलतानगंज में भी जल्द ही इको पार्क का निर्माण कराया जायेगा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के बगल में इसके लिए जमीन का चयन किया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आठ एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग से जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:39 AM

सुलतानगंज : पटना के तर्ज पर सुलतानगंज में भी जल्द ही इको पार्क का निर्माण कराया जायेगा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के बगल में इसके लिए जमीन का चयन किया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आठ एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग से जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण की प्रक्रिया तेज होगी. सीओ शशिकांत कुमार ने बताया कि पार्क निर्माण के लिए जमीन मांगी गयी है.

अनापत्ति प्रमाणपत्र विभाग को भेजा जायेगा. प्रखंड कार्यालय के पीछे पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. उस जमीन पर ही निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया जायेगा. निर्माण की प्रक्रिया नगर विकास विभाग की ओर से शुरू की जायेगी. सप्ताह भर पहले निर्माण कंपनी ने स्थल का मुआयना भी किया था. कंपनी के अधिकारियों ने चिह्नित स्थल को उपयुक्त बताया है. पार्क निर्माण में करोड़ों की लागत आयेगी. कई कंपनी नगर विकास विभाग से संपर्क कर रही है.

प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थल का हो रहा है चयन
आठ एकड़ से अधिक जमीन की जरूरत
जल्द मिलेगी स्वीकृति
पार्क में होंगे स्विमिंग पुल व झूले भी
पार्क में बड़े शहरों की तरह स्विमिंग पुल, झूला व अन्य सुविधाएं भी होंगी, जहां बच्चे, बड़े सभी आनंद ले सकेंगे. पर्यटक के क्षेत्र में सुलतानगंज का महत्वपूर्ण स्थान है. इसीलिए यहां पार्क की भी खासी अहमियत होगी. अभी सुलतानगंज व आसपास में पार्क की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम के अलावा शहर में सुबह-शाम टहलने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है.

Next Article

Exit mobile version