विसर्जन को ले बिजली कटी रही, शहर में ब्लैक आउट

भागलपुर : बिषहरी प्रतिमा विसर्जन को लेकर शनिवार को एहतियात के तौर पर बिजली बंद रखने का फैसला उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया. विसर्जन के बहाने फ्रेंचाइजी कंपनी ने खूब मनमानी की. शहर में प्रतिमा विसर्जन निकलने से चार घंटे पहले और पांच घंटे बाद तक बिजली काट कर रखी. पुलिस प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:39 AM

भागलपुर : बिषहरी प्रतिमा विसर्जन को लेकर शनिवार को एहतियात के तौर पर बिजली बंद रखने का फैसला उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया. विसर्जन के बहाने फ्रेंचाइजी कंपनी ने खूब मनमानी की. शहर में प्रतिमा विसर्जन निकलने से चार घंटे पहले और पांच घंटे बाद तक बिजली काट कर रखी. पुलिस प्रशासन का हवाला दिया गया कि उन्हें जब तक आदेश नहीं मिलेगा, तब तक बिजली चालू नहीं कर सकते हैं. ऐसे में पूरे दिन और आधी रात तक शहर में ब्लैक आउट रहा. बिजली-पानी संकट से शहर के लोग जूझते रहे. एक अनुमान के तहत बिजली कटौती से कंपनी ने एक करोड़ तक बचत की है.

दक्षिणी शहर : सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बिजली बंद : दक्षिणी शहर में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक तमाम फीडर को बंद रखा गया. इसके बाद चालू किया गया, रात 11 बजे तक दक्षिणी शहर अंधेरे मेें डूबा रह गया. विक्रमशिला व मिरजानहाट फीडर क्षेत्र से दोपहर में ही सारी प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकल चुकी थी.
मध्य शहर : सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक कटौती : मध्य शहर की बिजली सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक कटी रही. इस इलाके में सिविल सर्जन, टीटीसी एवं मोजाहिदपुर पावर हाउस से बिजली आपूर्ति होती है. सिविल सर्जन के भीखनपुर फीडर को 12 घंटे पर चालू किया मगर, घंटाघर रात 12 बजे तक बंद रहा. यही स्थिति मोजहिदपुर पावर हाउस के रेलवे फीडर की रही. रात लगभग 11 बजे तक बंद रखा गया. खलीफाबाग, मशाकचक एवं नयाबाजार फीडर भी रात 12 बजे तक बंद रह गया.
पूर्वी शहर : मायागंज और आदमपुर फीडर रात 12 बजे तक ठप : पूर्वी शहर में मायागंज और आदमपुर फीडर दोपहर के बाद से कटौती शुरू हुई, जो रात 12 बजे तक चालू नहीं हो सका. मानिक सरकार चौक से लेकर मुसहरी घाट तक इलाका अंधेरे में डूबा रह गया.
फ्रेंचाइजी कंपनी : विसर्जन के लिए प्रतिमा निकलने से चार घंटे पहले व पांच घंटे बाद तक काटी बिजली.
यह था फैसला : बिहुला विषहरी की प्रतिमा का विसर्जन को लेकर विसर्जन रूट की बिजली कटी रहेगी. एहतियात के तौर पर फीडरों को सुबह नौ बजे से दोपहर 11 बजे तक शट डाउन पर रखा जायेगा. इसके बाद परिस्थितियों के अनुसार बंद और चालू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version