असामाजिक तत्वों ने तोड़ी प्रतिमा, सड़क पर उतरे लोग

नाथनगर : नाथनगर थाने के नजदीक वार्ड छह सुजापुर शाहगंज में विषहरी पूजा पर स्थापित धार्मिक प्रतिमा को शुक्रवार देर रात को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. शनिवार की सुबह जब लोगों ने देखा कि मूर्ति क्षतिग्रस्त है. घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. इलाके के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:40 AM

नाथनगर : नाथनगर थाने के नजदीक वार्ड छह सुजापुर शाहगंज में विषहरी पूजा पर स्थापित धार्मिक प्रतिमा को शुक्रवार देर रात को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. शनिवार की सुबह जब लोगों ने देखा कि मूर्ति क्षतिग्रस्त है. घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. इलाके के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों की जुबान पर एक ही नारा था पुलिस प्रतिमा तोड़ने वाले को गिरफ्तार करे. आक्रोशित लोगों को शांत कराने नाथनगर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. लोग मानने को तैयार नहीं हुए. लोगों ने पुलिस को बताया कि मूर्ति तोड़नेवाले का चेहरा सीसीटीवी में कैद हुआ है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा.

पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तसवीर निकाल इलाके में छापेमारी शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को एक आरोपित का हुलिया देख बताया कि यह थाने के सामने जो दर्जी की दुकान है उसमें काम करने वाला लड़का मो मिन्नत है, जो गड़गछारी का है. चार थानों की पुलिस ललमटिया, नाथनागर, मधुसूदनपुर, और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मिन्नत को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लायी. गिरफ्तारी की सूचना पर सभी स्थानीय लोग थाना पहुंच गये, लेकिन शांति समिति के सदस्यों ने कह दिया कि सभी आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं. पूछताछ के लिए कोतवाली थाना ले जाया गया है.

लोग एक बात अड़े थे कि सभी आरोपित को नाथनगर थाना लाया जाये, अन्यथा सड़क जाम व आगजनी होगी. इंस्पेक्टर ने सभी को शांत कराया और कहा कि मामले को लेकर पकड़ाये आरोपित मिन्नत की निशानदेही पर और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है. सभी को आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जायेगा. अभी मामला का अनुसंधान हो रहा है. तब लोग शांत हुए. सुबह सात बजे से लोग लगातार सड़क पर डटे रहे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. तीन बजे मामले का दूसरा आरोपित पकड़ा गया, इसका नाम मो निकाइल था यह भी गड़कछारी का रहने वाला था. तीसरे आरोपित अबीर मिश्रा लेन के मो रेहान अंसारी ने पुलिस के साथ खूब आंख मिचौनी खेली. पुलिस के लगातार फोन के बावजूद वह नहीं पकड़ाया. मौके पर डीएसपी शहरयार अख्तर ने उसका मोबाइल लोकेशन निकलवाया, तो वह लकड़ा चंपानगर से गिरफ्तार हुआ. रेहान को अपने दोनों साथियों की गिरफ्तारी की बात की जानकारी पूर्व में ही हो गयी थी. पुलिस जब रेहान के घर पहुंची, तो उसके होश उड़ गये. नाथनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों आरोपियों पर सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने व समाज में दो समुदाय के बीच आपसी भाईचारे को खराब करने के जुर्म में तीनों आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.

हर इलाके में शांति समिति के लोग हों सक्रिय : पुलिस ने माना कि शांति समिति व पूजा समिति के सदस्यों ने नहीं बिगड़ने दिया शहर में शांति व सद्भाव का माहौल. शांति समिति के सदस्यों में देवाशीष बनर्जी, नेजाहत अंसारी, भवेश यादव, युवा महंत विक्रम यादव, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, विकास यादव, जुम्मन अंसारी, अनवारुल हक, राजू महाराणा, प्रेम खटीक, नीलम देवी, स्थानीय वार्ड पार्षद पंकज दास, वार्ड दो प्रतिनिधि मो अय्याज, वार्ड पांच पार्षद प्रतिनिधि मो रिजवान को पुलिस पदाधिकारियों ने इस कार्य मेें मदद के लिए धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version