profilePicture

जिप चुनाव में खर्च पर जांच टीम की नजर

भागलपुर : जिला परिषद चुनाव में सृजन महिला विकास सहयोग समिति का पैसा लगा था. चर्चा यह भी है कि इसमें करोड़ों रुपये खर्च हुए थे. सूत्रों का कहना है कि कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकारा है कि जिला परिषद चुनाव में उसने अपने पुत्र को तीन करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:40 AM

भागलपुर : जिला परिषद चुनाव में सृजन महिला विकास सहयोग समिति का पैसा लगा था. चर्चा यह भी है कि इसमें करोड़ों रुपये खर्च हुए थे. सूत्रों का कहना है कि कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकारा है कि जिला परिषद चुनाव में उसने अपने पुत्र को तीन करोड़ रुपये दिये थे. बताया जा रहा है कि मंडल के इस बयान से सृजन मामले की जांच कर रही टीम के काम का दायरा बढ़ चुका है. जांच टीम जिप चुनाव में हुए खर्च की जांच कर सकती है. इसके साथ-साथ नगर निगम चुनाव में हुए खर्च की तरफ भी इओयू की टीम की नजर घुमने की संभावना है.

आमलोगों में भी इस बात की चर्चा है कि अब तक जांच टीम का दायरा आरोपित सरकारी कर्मी तक ही सिमटा हुआ है. लेकिन दूसरी ओर पकड़े गये लोगों के बयान से टीम अन्य ठिकानों पर भी पहुंच सकती है. जांच टीम के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती भी है कि आखिर सरकारी दफ्तर से निकला पैसा कहां चला गया.

Next Article

Exit mobile version