14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय नवगछिया शिफ्ट

नवगछिया : गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ़ आ गयी है. इस कारण इस्माइलपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय को नवगछिया प्रखंड कार्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है. रविवार को प्रखंड व अंचल से कई कागजात व समान नवगछिया प्रखंड कार्यालय लाया गया. गंगा का पानी प्रखंड कार्यालय में भी […]

नवगछिया : गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ़ आ गयी है. इस कारण इस्माइलपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय को नवगछिया प्रखंड कार्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है. रविवार को प्रखंड व अंचल से कई कागजात व समान नवगछिया प्रखंड कार्यालय लाया गया.

गंगा का पानी प्रखंड कार्यालय में भी घुसने लगा है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि बाढ़ के कारण इस्माइलपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय को नवगछिया लाया जा रहा है. रविवार को तेतरी जमींदारी बांध और खगड़ा की स्थिति भयावह हो गसह. रंगरा प्रखंड के कोस्कीपुर, कटरिया रेलवे स्टेशन पर शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच प्लास्टिक व चुरा शक्कर का वितरण किया गया है.

छोटी परवत्ता छर्रापट्टी बांध पर दबाव : नवगछिया और इस्माइलपुर प्रखंड के सीमा पर परवत्ता से छर्रा पट्टी बांध पर गंगा नदी के बढ़े जलस्तर का अत्यधिक दबाव है. मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना नवगछिया के पदाधिकारियों को दी. सीओ और जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता ने स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. विभागीय स्तर से सोमवार से बचाव कार्य शुरू कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है.मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि यह बांध पिछले वर्ष भी टूट गया था.

बाढ़पीड़ितों के बीच चूड़ा-गुड़ वितरित : बिहपुर. प्रखंड की हरियो पंचायत के बाढ़ग्रस्त गोविंदपुर, बड़ीखाल व आहुति गांव के बाढ़पीड़ितों के बीच रविवार को प्रशासन की ओर से सूखा भोजन के रूप में चूड़ा-गुड़ का का वितरण किया गया.

मवि महेशपुर, हरियो में गोविंदपुर के बाढ़पीड़ितों के बीच सीओ रतन लाल, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत उर्फ श्रीहरि, उपप्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी व मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार साह की मौजूदगी में चूड़ा-गुड़ का वितरण किया गया. बड़ीखाल व आहुति के बाढ़पीड़ितों के लिए गांव में ही चूड़ा-गुड़ भेजा गया. अन्य जगहों पर भी वितरण िकया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें