फर्जी पुलिस बन कर रहा था वसूली, गिरफ्तार

धोखाधड़ी समेत अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज भागलपुर : विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र में वाहनचालकों से फर्जी पुलिसवाला बनकर वसूली कर रहा युवक विश्वविद्यालय पुलिस के हत्थे शनिवार की रात चढ़ गया. पुलिस ने रविवार को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. ततारपुर थानाक्षेत्र के जगन्नाथपुरी लाइन के अशोक सिंह का पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 10:46 AM
धोखाधड़ी समेत अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
भागलपुर : विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र में वाहनचालकों से फर्जी पुलिसवाला बनकर वसूली कर रहा युवक विश्वविद्यालय पुलिस के हत्थे शनिवार की रात चढ़ गया. पुलिस ने रविवार को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. ततारपुर थानाक्षेत्र के जगन्नाथपुरी लाइन के अशोक सिंह का पुत्र राजेश कुमार सिंह के बारे में अक्सर यह शिकायत वाहनचालकों द्वारा की जाती थी कि वह कभी पुलिस की वर्दी पहन कर खुद को पुलिसवाला बता या फिर डीटीओ बनकर गाड़ियों की फर्जी तरीके से जांच करता था और चेकिंग के नाम पर वसूली करता था. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी. शनिवार की रात में कुछ वाहनचालक विश्वविद्यालय थाना के प्रभारी को सूचना दिये कि वहीं युवक फिर सादे वेश में पुलिस बता कर गाड़ियों से वसूली कर रहा है.
शनिवार की रात करीब 10 बजे पुलिस विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के साहेबगंज रोड स्थित भूतनाथ के पास राजेश कुमार गाड़ियों से वसूली करता दिखा. उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह इस तरह की तीन और वारदातों में शामिल है. रविवार को उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version