जेलर को धमकी देने वाले कैदियाें को अलग किया, सुरक्षा बढ़ायी गयी

भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में बंद उन दबंग कैदियों को अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जिन्होंने जेलर को एके 47 से उड़ा देने की धमकी दी थी. शनिवार की सुबह तलाशी के दौरान जेलर रामानुज सिंह ने चप्पल के साेल में छिपा कर रखा सिम और कूड़े में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 5:41 AM

भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में बंद उन दबंग कैदियों को अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जिन्होंने जेलर को एके 47 से उड़ा देने की धमकी दी थी. शनिवार की सुबह तलाशी के दौरान जेलर रामानुज सिंह ने चप्पल के साेल में छिपा कर रखा सिम और कूड़े में फेंका हुआ मोबाइल बरामद किया था.

मोबाइल और सिम बरामद करने पर तृतीय खंड में बंद कुख्यात कैदियों ननकी सिंह उर्फ डॉन, अरुण साह उर्फ कालिया, राहुल सिंह, छोटाई सिंह, विकास सिंह, अजीत सिंह उर्फ शूटरवा और चंदन सिंह ने जेलर को एके 47 से उड़ा देने की धमकी दे डाली थी. जेलर रामानुज सिंह ने बताया कि उन सभी सात कैदियों को हाई सिक्योरिटी जोन में ही अलग-अलग कर दिया गया है. पहले वे सभी साथ थे. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी डीएम, एसएसपी और जेल आइजी को दे दी गयी है.
बढ़ी सुरक्षा, 24 घंटे नजर रखी जा रही
जेलर को धमकी दिये जाने के बाद विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में बंद कैदियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. वहां बंद कैदियों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. उनकी प्रत्येक गतिविधि पर सुरक्षा कर्मियों की नजर है. कैदियों से मिलने आने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जेल में बाहर से कोई आपत्तिजनक सामान न पहुंचे. जेल के अंदर
कैदी आपस में न भिड़ जायें इसको लेकर भी सुरक्षा कर्मियों को सतर्क किया गया है.
विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में तलाशी के दौरान मोबाइल व सिम जब्त करने पर कैदियों ने जेलर को उड़ाने की धमकी दी थी
जेल प्रशासन ने फिलहाल उन सात कैदियों को अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट किया

Next Article

Exit mobile version