सृजन घोटाला के विरोध में जनाक्रोश जत्था एक से
भागलपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी की ओर से सोमवार को बंगीय साहित्य परिषद सभागार में जनाक्रोश कन्वेंशन हुआ. सृजन घोटाला के विरोध में एक से 10 सितंबर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर जनाक्रोश जत्था निकालने का निर्णय हुआ. इसी दौरान 12 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इससे पहले कन्वेंशन का उद्घाटन […]
भागलपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी की ओर से सोमवार को बंगीय साहित्य परिषद सभागार में जनाक्रोश कन्वेंशन हुआ. सृजन घोटाला के विरोध में एक से 10 सितंबर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर जनाक्रोश जत्था निकालने का निर्णय हुआ. इसी दौरान 12 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इससे पहले कन्वेंशन का उद्घाटन राज्य सचिव मंडल सदस्य सारंधर पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री के सामने आक्रोश मार्च होगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनिवास मंडल ने की. जिला मंत्री दशरथ प्रसाद ने सृजन घोटाला पर आक्रोश व्यक्त किया. इस मौके पर उपेंद्र यादव, पटवारी किस्कू, मनोहर मंडल, रघुनंदन पासवान, अरुण मंडल, उपेंद्र साह, डोभी मंडल, अर्जुन ठाकुर, निर्मला देवी आदि उपस्थित थे.