सरकारी लाभ से वंचित हो जायेंगे डेढ़ लाख बच्चे

लेटलतीफी.नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल की राशि भागलपुर : डेढ़ लाख से अधिक बच्चे सरकारी लाभ से वंचित रह जायेंगे. जिले के 1865 विद्यालयों में नामांकित 1,63,294 बच्चों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाया गया है. नतीजन इस वित्तीय वर्ष के दौरान ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 3:46 AM

लेटलतीफी.नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल की राशि

भागलपुर : डेढ़ लाख से अधिक बच्चे सरकारी लाभ से वंचित रह जायेंगे. जिले के 1865 विद्यालयों में नामांकित 1,63,294 बच्चों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाया गया है. नतीजन इस वित्तीय वर्ष के दौरान ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा. जिन बच्चों का आधार कार्ड बना होगा उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. जिले में 5 लाख 20 हजार 51 बच्चे नामांकित हैं. सितंबर माह से बच्चों के खाते में लाभुक योजनाओं की राशि आनेवाली है.
2,93,284 बच्चों का ही बन पाया आधार कार्ड : जिले में अब तक 2 लाख 93 हजार 284 स्कूली छात्र-छात्राओं का ही आधार कार्ड बन पाया है. 63,477 बच्चों ने आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया है. शिक्षा विभाग ने बार-बार आधार कार्ड बनाने को लेकर गुहार लगायी. सरकार ने भी तारीख बढ़ायी. इसके लिए एजेंसी भी चिह्नित कर स्कूलों में भेजी गयी. अब 31 तक की फाइनल डेडलाइन दी गयी है.
2,96,400 बच्चों का नहीं खुल पाया खाता: 2,96,400 बच्चों का बैंकों में खाता नहीं खुल पाया है. अब तक 2,23,651 बच्चों का ही बैंक अकाउंट खुल पाया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक 10 साल से कम उम्र के बच्चों का बैंक द्वारा खाता नहीं खोला जा रहा है. बैंक प्रबंधन कहते हैं कि 10 साल से कम आयु के बच्चों का अकाउंट खोलने का सर्कुलर नहीं है.
1,72,408 बच्चे जिनके पास हैं आधार और अकाउंट
1,72,408 विद्यार्थी ही ऐसे हैं जिनके आधार कार्ड भी बने हैं और उनके पास बैंक अकाउंट भी हैं. 1,87,398 बच्चे ऐसे हैं जिनके पास न तो बैंक अकाउंट है और न ही आधार कार्ड. बता दें कि उन्हीं बच्चों को योजना की राशि मिलेगी जिनके बैंक अकाउंट होंगे और यह उनके आधार कार्ड से जुड़ा होगा.
लटक रही तलवार, नहीं मिलेगी पगार
बच्चों के आधार नहीं बनवाने वाले हेडमास्टरों पर तलवार लटक रही है. उन्हें अगस्त माह की पगार नहीं मिलेगी. डीपीओ एसएसए फूल बाबू चौधरी ने निर्देश दिया है कि 90 फीसदी बच्चों के आधार कार्ड बनवाने वाले स्कूल के मुख्य अध्यापकों को ही अगस्त माह का वेतन दिया जाय.
प्रयासरत हैं सबका बने आधार : डीपीओ
डीपीओ एसएसए फूल बाबू चौधरी ने कहा कि वह प्रयासरत हैं कि सभी बच्चों का आधार कार्ड बन जाये और उनका बैंक अकाउंट भी खुल जाय. अभिभावकों से अपील करते हैं कि वह जल्द अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा लें. इसमें कोताही करने वाले मुख्य अध्यापकों के वेतन पर उन्होंने रोक लगा दी है.

Next Article

Exit mobile version