सृजन घोटाला : नाजिर महेश मंडल के बाद एक और आरोपी नवीन की भी मौत

भागलपुर : बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले से जुड़े एक और आरोपी नवीन कुमार की मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक नवीन कुमार की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.बतायाजाता है कि पिछलेकुछ दिनों से वह हृदयाघात की चपेट में था. नवीन की स्थिति काफी खराबहोने के बाद अंततः बुधवार उसकी मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 2:17 PM

भागलपुर : बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले से जुड़े एक और आरोपी नवीन कुमार की मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक नवीन कुमार की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.बतायाजाता है कि पिछलेकुछ दिनों से वह हृदयाघात की चपेट में था. नवीन की स्थिति काफी खराबहोने के बाद अंततः बुधवार उसकी मौत हो गयी. हालांकि पुलिस ने ना तो उसे गिरफ्तार किया था और ना ही उसे हिरासत में लिया गया था.

इससे पहले न्यायिक हिरासत में भेजे गएएकअन्य आरोपी महेश मंडल की मौत हुई थी. जिसको लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने खुद भी कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल की मौत को गंभीरता से लेते हुए आरोप लगाया था कि जानबूझकर ऐसी परिस्थिति पैदा हो गयी थी कि नाजिर की मौत हो जाए. जबकि डीजीपी पीके ठाकुर ने इस मामले पर कहा था कि महेश मंडल बीमार चल रहे थे जिसके कारण उनकी मौत हुई. मालूम हाे कि सृजन घोटाले की मास्टरमाइंड और सचिव मनोरमा देवी की फरवरी मेंहीमौत होचुकीहै.

बुधवार को सृजन के सभी पदधारकों के खिलाफ प्रशासन ने एफआइआरदर्ज किया. बिहार सहयोग समितियां के निबंधक, भागलपुर के जिलाधिकारी व सहकारिता विभाग के जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर सबौर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुशील कुमार ने 10 पदधारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें व्यवसायी विपिन शर्मा व रालोसपा के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा की पत्नी भी आरोपित बनायी गयी हैं.

दूसरी ओर जिला अदालत ने सृजन की सचिव प्रिया कुमार (रजनी प्रिया), उनके पति अमित कुमार व तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन (वर्तमान में जिला लोक शिकायत निवारण प्रभारी) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. तीनों फिलहाल फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें…सृजन घोटाला मामले में CBI जांच को मिली मंजूरी

Next Article

Exit mobile version