चंद्रिका पेट्रोल पंप पर नॉजलमैन ने ही करायी थी लूट
सन्हौला : सनोखर थाना अंतर्गत एकचारी-महगामा मुख्य मार्ग किनारे हुकमा गांव के पास मां चंडिका पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पेट्रोल पंप के नॉजलमैन शिवशंकर हेंब्रम ने ही लूट की साजिश रची थी. उसने घटना को अंजाम देने में तीन अन्य अपराधियों के नाम बताये हैं. गुरुवार को […]
सन्हौला : सनोखर थाना अंतर्गत एकचारी-महगामा मुख्य मार्ग किनारे हुकमा गांव के पास मां चंडिका पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पेट्रोल पंप के नॉजलमैन शिवशंकर हेंब्रम ने ही लूट की साजिश रची थी. उसने घटना को अंजाम देने में तीन अन्य अपराधियों के नाम बताये हैं. गुरुवार को पुलिस को बताया नॉजलमैन सहित हुकमा गांव निवासी प्रदीप साह व झारखंड के साहिबगंज जिला के जिराबाड़ी थाना के बड़ा जिरबाड़ी गांव निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
तीसरा अपराधी पप्पू मंडल फरार है. कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि लूट की घटना में नॉजलमैन की संलिप्तता का शक होने पर उससे गहन पूछताछ की गयी. उसने तीन अपराधियों के नाम बताये. पुलिस गठित टीम ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया. सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. छापेमारी में पुलिस को अपराधियों ठिकाने से पेट्रोल पंप के सीसीटीवी का हार्डडिस्क मिला. लूट के 32 हजार रुपये अपराधियों ने आपस में बांट लिये थे.