चंद्रिका पेट्रोल पंप पर नॉजलमैन ने ही करायी थी लूट

सन्हौला : सनोखर थाना अंतर्गत एकचारी-महगामा मुख्य मार्ग किनारे हुकमा गांव के पास मां चंडिका पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पेट्रोल पंप के नॉजलमैन शिवशंकर हेंब्रम ने ही लूट की साजिश रची थी. उसने घटना को अंजाम देने में तीन अन्य अपराधियों के नाम बताये हैं. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 5:15 AM

सन्हौला : सनोखर थाना अंतर्गत एकचारी-महगामा मुख्य मार्ग किनारे हुकमा गांव के पास मां चंडिका पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पेट्रोल पंप के नॉजलमैन शिवशंकर हेंब्रम ने ही लूट की साजिश रची थी. उसने घटना को अंजाम देने में तीन अन्य अपराधियों के नाम बताये हैं. गुरुवार को पुलिस को बताया नॉजलमैन सहित हुकमा गांव निवासी प्रदीप साह व झारखंड के साहिबगंज जिला के जिराबाड़ी थाना के बड़ा जिरबाड़ी गांव निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

तीसरा अपराधी पप्पू मंडल फरार है. कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि लूट की घटना में नॉजलमैन की संलिप्तता का शक होने पर उससे गहन पूछताछ की गयी. उसने तीन अपराधियों के नाम बताये. पुलिस गठित टीम ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया. सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. छापेमारी में पुलिस को अपराधियों ठिकाने से पेट्रोल पंप के सीसीटीवी का हार्डडिस्क मिला. लूट के 32 हजार रुपये अपराधियों ने आपस में बांट लिये थे.

पंप का नॉजलमैन सहित तीन गिरफ्तार
नौ अगस्त को हुई थी लूट
पेट्रोल पंप पर नौ अगस्त को दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पंप क नॉजलमैन सनोखर थाना क्षेत्र के मिलजुमला भंडारीडीह निवासी शिवशंकर हेंब्रम के बयान पर थाना में अज्ञात लुटेरों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे थे. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा हीरालाल साह, बरमेश्वर तिवारी, गणेश कुमार राम और पुलिस जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version