सृजन के बड़े हिस्सेदार की दुकानों में सामान की नयी खेप आना बंद
भागलपुर : सृजन के बड़े हिस्सेदार की दुकानों में सामान की नयी खेप आना बंद हो गया है. सूत्रों की माने तो इसी माह बिग शॉप के मालिक किशोर घोष और फैशन प्वाइंट के मालिक विपिन शर्मा भी विभिन्न ब्रांड के कपड़े का ऑर्डर देने बाहर गये थे. कुछ मॉल का ऑर्डर भी हो गया […]
भागलपुर : सृजन के बड़े हिस्सेदार की दुकानों में सामान की नयी खेप आना बंद हो गया है. सूत्रों की माने तो इसी माह बिग शॉप के मालिक किशोर घोष और फैशन प्वाइंट के मालिक विपिन शर्मा भी विभिन्न ब्रांड के कपड़े का ऑर्डर देने बाहर गये थे. कुछ मॉल का ऑर्डर भी हो गया था. वही माल आना शुरू हुआ था. लेकिन इस मामले के बाद सभी नये आये कपड़े,
जूते आदि सामान को दुकान में नहीं लगाया गया है. पुराने कपड़ों को खपाया जा रहा है. बिग शाॅप के सामने किशोर घोष के छोटे भाई की कपड़े की दुकान है, जिसे दुर्गा पूजा को लेकर नया लुक दिया जा रहा है. लेकिन इस मामले के बाद काम धीमा हो गया है. छूट देकर भी कपड़े बेचे जा रहे हैं. ऐसी दुकानें किसी भी समय सील हो सकती है, ऐसी भी चर्चा है. इसको लेकर भी शायद नये सामान की खेप नहीं मंगायी जा रही है.
छूट के बाद भी दुकान कम ही जा रहे हैं लोग
बिग शॉप में ब्रांडेड कपड़े पर 50 प्रतिशत छूट के बाद भी लोग दुकान कम ही जा रहे हैं. सृजन घोटाले मेें शॉप के मालिक पर भी कई आरोप हैं. इसको लेकर इस मामले को जानने वाले लोग दुकान बहुत कम आ रहे हैं.