हुसैनाबाद में टूटा तार, अफरातफरी

चार घंटे ब्रेकडाउन पर रहा मिरजानहाट फीडर अलीगंज से लालूचक तक बिजली ठप भागलपुर : हुसैनाबाद के कव्वाली मैदान में गुरुवार सुबह आठ बजे 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. इस घटना में कई लोग बाल-बाल बच गये और मौके पर अफरातफरी मच गयी. लाइनमैन की हड़ताल के चलते मिरजानहाट फीडर लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 5:17 AM

चार घंटे ब्रेकडाउन पर रहा मिरजानहाट फीडर अलीगंज से लालूचक तक बिजली ठप

भागलपुर : हुसैनाबाद के कव्वाली मैदान में गुरुवार सुबह आठ बजे 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. इस घटना में कई लोग बाल-बाल बच गये और मौके पर अफरातफरी मच गयी. लाइनमैन की हड़ताल के चलते मिरजानहाट फीडर लगभग चार घंटे ब्रेकडाउन रहा. अलीगंज से लालूचक तक बिजली ठप रही. तार टूट कर गिरने की सूचना अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के स्विच बोर्ड ऑपरेटर ने अधिकारियों को दी. इसके बाद लाइनमैन ढूंढ़ना शुरू हुआ. सुबह 10 बजे तक उन्हें लाइनमैन नहीं मिला. इसके बाद ब्रेकडाउन इमरजेंसी टीम तैयार की गयी. इसके बाद तार जोड़ा गया और आपूर्ति बहाल हुई.
ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से निजात नहीं : पूरे शहर में लाइन ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या बनी है. मोजाहिदपुर पावर के कर्मी की मानें तो दिन में पांच बार अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से लाइन ट्रिप की. एक दर्जन बार फीडर से लाइन ट्रिप की. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के भीखनपुर व घंटाघर फीडर तक आधा-आधा घंटा पर लाइन ट्रिपिंग का सिलसिला जारी है. सबसे ज्यादा परेशानी मशाकचक, खलीफाबाग, मिरजानहाट, विक्रमशिला आदि फीडर के लोगों को हो रही है.
मध्य शहर में बिजली संकट बरकरार : टीटीसी विद्युत उपकेंद्र में नया पावर ट्रांसफॉर्मर तो लगा दिया गया है, लेकिन यह अबतक चालू नहीं किया है. इससे मध्य शहर में बिजली संकट बरकरार है. तीन फीडर खलीफाबाग, मशाकचक व नयाबाजार से आपूर्ति कट-कट कर हो रही है. एक बार में कोई एक ही फीडर से सप्लाई होती है. ऐसे में ऊमस भरी गरमी में लोग बेहाल है.
कमिश्नर से कार्रवाई करने की मांग: प्रमंडलीय आयुक्त से भाजपा के एमएलसी प्रतिनिधि डाॅ अजीत कुमार सोनू ने लिखित शिकायत कर कंपनी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. प्रमंडलीय आयुक्त को अवगत कराया है कि वार्ड एक से 51 तक में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं की जाती है. बीइडीसीपीएल 24 घंटे बिजली के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण कर रही है. सौंपा ज्ञापन. भाजपा के डॉ अजीत कुमार सोनू ने कहा कि शहर के किसी भी भाग में 24 घंटे बिजली नहीं आ रही है. फ्रेंचाइजी कंपनी बिजली आपूर्ति में फ्लॉप है. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version