भू अर्जन सहित कई विभाग में करोड़ों के घोटाले में कसेगा शिकंजा

भागलपुर : बिहार सरकार ने कुछ संशोधनों के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो को सृजन घोटाला के संबंध में भागलपुर और बांका जिले में दर्ज कई प्राथमिकी का अनुसंधान करने की सहमति प्रदान कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हेडक्वार्टर में स्पेशल टीम के गठन का काम चल रहा है और कुछ ही दिनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 4:30 AM

भागलपुर : बिहार सरकार ने कुछ संशोधनों के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो को सृजन घोटाला के संबंध में भागलपुर और बांका जिले में दर्ज कई प्राथमिकी का अनुसंधान करने की सहमति प्रदान कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हेडक्वार्टर में स्पेशल टीम के गठन का काम चल रहा है और कुछ ही दिनों में सीबीआइ बिहार पुलिस के दर्ज सभी मुकदमों को अपने अधीन करेगी.

भागलपुर और बांका के केस हुए सीबीआइ को ट्रांसफर
गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन, कार्रवाई शुरू
नोटिफिकेशन में दर्ज मामले
भागलपुर कोतवाली (तिलकामांझी) कांड संख्या 499/2017: नजारत शाखा के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता से 15 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का आरोप.
भागलपुर कोतवाली (तिलकामांझी) कांड संख्या 500/2017: भू अर्जन कार्यालय का 270 करोड़ रुपये के बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक के खाता से अवैध निकासी का आरोप.
भागलपुर कोतवाली (तिलकामांझी) कांड संख्या 505/2017: नजारत शाखा के बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक से 90 करोड़ 80 लाख की अवैध निकासी का आरोप.
भागलपुर सबौर थाना कांड संख्या 241/2017: सहकारिता विभाग ने निजी बैंक में खाता खुलवाने की बात छिपाने को लेकर सृजन समिति के सभी पदधारकों पर आरोप लगाया.
बांका थाना कांड संख्या 505/2017: सरकारी विभाग के खाता से अवैध निकासी के रूप में 83 करोड़ से अधिक की निकासी का आरोप.
नोट: इसके अलावा 11 अगस्त को भागलपुर कोतवाली (आदमपुर) कांड संख्या 508/2017, 12 अगस्त को भागलपुर कोतवाली (तिलकामांझी) कांड संख्या 512/2017, भागलपुर कोतवाली (तिलकामांझी) कांड संख्या 513/2017, भागलपुर कोतवाली (तिलकामांझी) कांड संख्या 514/2017, 13 अगस्त को भागलपुर कोतवाली (तिलकामांझी) कांड संख्या 517/2017, 22 अगस्त को भागलपुर कोतवाली (तिलकामांझी) कांड संख्या 545/2017, 23 अगस्त को भागलपुर कोतवाली (तिलकामांझी) कांड संख्या 554/2017 भी हैं.

Next Article

Exit mobile version