मोहनपुर से अपहृत नवविवाहिता दुल्हन के लिबास में पहुंची थाना

कहा पहले पति के साथ नही रहेंगे नाथनगर : ललमटिया थाना क्षेत्र से अपहृत नवविवाहिता लक्ष्मी कुमारी शनिवार को नाथनगर थाना पहुंची और कहा कि वह अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने नवगछिया के जयमंगल टोला के मिथुन मंडल के साथ दूसरी शादी 18 अगस्त को कटिहार कोर्ट में कर ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 2:08 AM

कहा पहले पति के साथ नही रहेंगे

नाथनगर : ललमटिया थाना क्षेत्र से अपहृत नवविवाहिता लक्ष्मी कुमारी शनिवार को नाथनगर थाना पहुंची और कहा कि वह अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने नवगछिया के जयमंगल टोला के मिथुन मंडल के साथ दूसरी शादी 18 अगस्त को कटिहार कोर्ट में कर ली है. अपने परिवार वालों को लड़की ने शादी से पूर्व अपने प्रेम प्रसंग के बारे में बताया था. लेकिन परिवार वालों ने जबरन उसकी शादी खरीक थाना क्षेत्र के नवादा हाट के रंजीत मंडल के साथ कर दी थी.
शादी को एक महीने भी नही हुए थे कि लड़की अपने प्रेमी मिथुन मंडल के साथ अपने मायके मोहनपुर से भागकर नवगछिया कोर्ट पहुंची और उससे दूसरी शादी कर ली थी. वह स्वेच्छा से मिथुन के साथ अपना जीवन यापन करना चाहती है. उसने कहा कि वह उसने अपनी मर्जी से मिथुन के साथ भाग कर शादी की है. पुलिस के दबाव के कारण उसने नाथनगर पहुंचकर सारी बात बता दी. पूरे मामले में ललमटिया एसएचओ संजीव कुमार ने बताया लड़की को 164 के बयान के लिए सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version