सुजापुर में तीन घरों में चोरी वारदात . पीड़ित परिवारों ने थाना में मामला दर्ज कराया
छत के रास्ते घुसे चोरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच […]
छत के रास्ते घुसे चोर
छह मोबाइल, पैसे और गहने की चोरी
नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के सुजापुर ललित नारायण सिंह लेन में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मोहल्ले के तीन घरों से पैसे, गहने और मोबाइल की चोरी कर ली. घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने नाथनगर थाना में मामला दर्ज कराया है. सुजापुर निवासी गिरिजा प्रसाद साह ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ नूरपुर कौवाकोली के रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में शरीक होने गये थे. रात करीब एक बजे जब घर लौटे तो सभी अपने अपने अपने रूम में सोने चले गये. सुबह जब नींद खुली तो देखा घर का एलइडी टीवी, एंड्रायड मोबाइल और बैग से 10 हजार रुपये चोरी हो गया है.
वहीं उनके पड़ोसी अजय राय के घर से भी चोरों ने दो मोबाइल, सोने के टॉप्स, पॉकेट में रखा 7500 रुपये चोरी कर लिया. तीसरी चोरी डेकोरेटर लक्ष्मण साह के घर में हुई. उनके घर से भी तीन मोबाइल और जेब में रखे नौ सौ रुपये सहित बेटे की जेब से 3500 रुपये चोरों ने उड़ा लिये. जिन तीन मकानों में चोरी हुई है तीनों मकान एक दूसरे से सटे हुए हैं. आशंका है कि चोर लक्ष्मण साह के घर की छत के रास्ते से आया और तीनों घरों में एक एक कर चोरी की. नाथनगर इंस्पेक्टर मो जनिफउद्दीन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. चोरी में इलाके के किसी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है. चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.