एक की मौत, दो बेहोश

कहलगांव : रसलपुर थाना क्षेत्र के कुरमा गांव में कुआं के अंदर घुसे एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दम घुटने से दो अन्य बेहोश हो गये. जानकारी के अनुसार गांव के मो इलाम के कुएं में उसकी पत्नी का मोबाइल गिर गया था. उसे निकालने के लिए छोटा पंपिंग सेट से कुएं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 4:06 AM

कहलगांव : रसलपुर थाना क्षेत्र के कुरमा गांव में कुआं के अंदर घुसे एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दम घुटने से दो अन्य बेहोश हो गये. जानकारी के अनुसार गांव के मो इलाम के कुएं में उसकी पत्नी का मोबाइल गिर गया था. उसे निकालने के लिए छोटा पंपिंग सेट से कुएं से पानी निकाला गया. करीब दो फीट जब पानी बचा, तो मो इलाम के साले व ग्रामीण मो याकुब का पुत्र मो गुलजार (12) मोबाइल निकालने कुएं के अंदर गया.

मशीन चलने से कुएं में धुआं भर गया था, जिससे उसका दम घुटने लगा. उसने आवाज देकर निकालने को कहा. उसे रस्सी डाल कर निकाल लिया गया. इसके बाद गांव के ही शेख अलाउद्दीन का पुत्र मो कौसर (25) कुएं में घुसा, जो बेहोश हो गया. इसके बाद शेख हबीब का पुत्र मो तोसीम (28) घुसा वह भी बेहोश हो गया. फिर मो याकूब का बड़ा पुत्र मो अंसार कुएं में घुसा. उसने दोनों बेहोश युवकों को रस्सी से बांधा. दोनों को बाहर खींच कर निकाल लिया गया. अंसार जब कुएं में लगी बांस की सीढ़ी के सहारे बाहर निकल रहा था, इसी क्रम में सीढ़ी टूट गयी और वह कुएं में सिर के बल गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला. इसके बाद तीनों को सनोखर के एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया. मो तोसिम व मो कौसर को इलाज के लिए डॉक्टर ने भरती कर लिया, लेकिन मो अंसार को अनुमंडल अस्पताल ले जाने को कहा. अनुमंडल अस्पताल ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

गांव में मातम : इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी व उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अंसार की शादी के अभी साल भी पूरा नहीं हुआ था. उसकी शादी झारखंड के खटनई गांव में मो मंजूर की पुत्री नसीमा खातून से हुई थी.

Next Article

Exit mobile version