दुखद: पोखर से एक-एक कर निकलता रहा शव, रो उठा कोरचक्का गांव, एक साथ बुझ गये कई घरों के चिराग

बिहपुर : तीन दिनों से जिस गांव में गणपति बप्पा के गीत गूंज रहे थे, वहां अब चीत्कार की गूंज रहा है. पूरे गांव में कोहराम मचा है. गांव में जब बच्चों के डूबने की खबर पहुंची, तो जो जिस हालत में थे पोखर की आरे दौड पड़े. पोखर से जब एक-एक कर लाश निकलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 11:44 AM
बिहपुर : तीन दिनों से जिस गांव में गणपति बप्पा के गीत गूंज रहे थे, वहां अब चीत्कार की गूंज रहा है. पूरे गांव में कोहराम मचा है. गांव में जब बच्चों के डूबने की खबर पहुंची, तो जो जिस हालत में थे पोखर की आरे दौड पड़े. पोखर से जब एक-एक कर लाश निकलने लगी, तो कोहराम मच गया. मृत व लापता बच्चों के माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-चाची व अन्य परिजन विलाप करने लगे. कोरचक्का के शिवनंदन यादव, संजय सिंह, बबलू सिंह के घर के एक-एक और विवेका सिंह के दो चिराग बुझ गये. देर रात तक खगड़िया से पहुंची एनडीआरएफ की टीम डूबे बच्चों की तलाश में लगी रही.
देर रात तक तलाश करती रही एनडीआरएफ की टीम : देर रात तक खगड़िया से पहुंची एनडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश करती रही. मौके पर नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, नारायणपुर के बीडीओ सत्येंद्र कुमार अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
मर्माहत हैं सभी : इस हृदयविदारक हादसे से पूरा नवगछिया आहत है. बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार भगत, जिला पार्षद गौरव राय, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, युवा नेता आलोक कुमार सिंह बंटू, छात्र नेता सज्जन भारद्वाज आदि ने संवेदना व्यक्त की है. सभी ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मदद देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version