सुबह आठ बजे खुलेंगे सेंटर, दोपहर में होगी वार्ता
भागलपुर : कंपनी के एचआर ग्रुप हेड संजय जैन ने कहा कि मंगलवार से सुबह आठ बजे से सारे कस्टमर सर्विस सेंटर(बिजली ऑफिस) खुलेंगे और उपभोक्ताओं का बिल कलेक्शन लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कस्टमर सर्विस सेंटर को खोलने पर कर्मचारियों के साथ सहमति बनी है. दूसरी तरफ वार्ता चलती रहेगी. इधर,यूनियन के महामंत्री आदित्य […]
भागलपुर : कंपनी के एचआर ग्रुप हेड संजय जैन ने कहा कि मंगलवार से सुबह आठ बजे से सारे कस्टमर सर्विस सेंटर(बिजली ऑफिस) खुलेंगे और उपभोक्ताओं का बिल कलेक्शन लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कस्टमर सर्विस सेंटर को खोलने पर कर्मचारियों के साथ सहमति बनी है. दूसरी तरफ वार्ता चलती रहेगी.
इधर,यूनियन के महामंत्री आदित्य कुमार ने बताया कि अधिकारियों ने आग्रह किया कि वार्ता होती रहेगी. शर्त रखी गयी है कि वेतन पुनरीक्षण 13 से 15 हजार के बीच हो.
व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफा : अंशुमान मिश्रा
सोमवार को फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ संजीव कुमार सिन्हा और सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा ने इस्तीफा दिया है. श्री मिश्रा का कहना है कि व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. हालांकि, दोनों अधिकारियों का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है. इधर, खरमनचक स्थित प्रधान कार्यालय में वार्ता के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच खूब तनातनी हुई थी. कर्मचारी 13 से 15 हजार वेतन की मांग पर अड़े थे. जबकि अधिकारी 10 हजार से ज्यादा देने की बात स्वीकार नहीं कर रहे थे.
दिन भर की वार्ता के बाद भी जब कोई नतीजा नहीं निकला, तो दोनों वार्ता के लिए फिर से उपश्रमायुक्त कार्यालय पहुंच गये. वहां वार्ता का दौर चल रही रहा था कि इस बीच अधिकारियों ने कचहरी चौक स्थित बिजली ऑफिस खुलवाने पहुंच गये. इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी.
सीएस उपकेंद्र ब्रेकडाउन मध्य शहर की बिजली गुल
शहर एक घंटे तक ब्लैकआउट रहने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करायी तो गयी मगर, सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र चालू नहीं हो सका. ऑन करने की कोशिश के दौरान 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गया जिससे टीटीसी विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति ठप हो गयी. यानी मध्य शहर की बत्ती गुल हो गयी. रात लगभग आठ बजे तक अंधेरे में डूबा रहा.
सबौर बगीचा में 33 केवी लाइन का जंफर कट गया था. लगभग साढ़े पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ध्वस्त रही. इससे पहले मिनी मार्केट में पोल में करंट दौड़ने से भीखनपुर की बिजली आपूर्ति बंद करायी गयी थी. लगभग एक घंटे तक बिजली ठप रही. दोपहर से लेकर शाम तक में कई बार बिजली कटती रही.
मिनी मार्केट में पोल में करंट से बाल-बाल बचे कई लोग