निगम फेल, निगहबानी करेंगे आम लोग

कहां फैली है गंदगी, नगर निगम प्रशासन ने आम लोगों से पूछा तीन ह्वाट्सएप नंबर जारी कर कूड़े-कचरे की फोटो भेज कर शिकायत करने की अपील की भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में नगर निगम फेल हो चुका है. अब इसकी निगहबानी आम लोग करेंगे. इसके लिए नगर निगम ने तीन ह्वाट्सएप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 1:50 AM

कहां फैली है गंदगी, नगर निगम प्रशासन ने आम लोगों से पूछा

तीन ह्वाट्सएप नंबर जारी कर कूड़े-कचरे की फोटो भेज कर शिकायत करने की अपील की
भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में नगर निगम फेल हो चुका है. अब इसकी निगहबानी आम लोग करेंगे. इसके लिए नगर निगम ने तीन ह्वाट्सएप नंबर जारी कर आम लोगों से अपील की है कि उस पर कूड़े-कचरे की फोटो और शिकायत भेजें, ताकि सफाई करायी जा सके. नगर निगम के प्रभारी आयुक्त रोशन कुशवाहा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब नागरिकों से मदद ली जायेगी.
वर्तमान व्यवस्था में नगर निगम क्षेत्र में सफाई तीन पालियों में करायी जा रही है, जिससे सभी 51 वार्डों को कवर किया जा रहा है. लेकिन समीक्षा के क्रम में पाया जा रहा है कि कुछ इलाकों में सही समय पर कूड़ा का उठाव नहीं किया जा रहा है. इसके चलते कूड़ा का अंबार लग जाता है. ऐसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अगर किसी वार्ड में 24 घंटे में सफाई नहीं हुई हो, तो वार्डवार शिकायत करने के लिए तीन नंबर पर ह्वाट्सएप के माध्यम से फोटो खींच के शिकायत कर सकते हैं.
इन वार्डों के लोग इस नंबर पर करें ह्वाट्सएप
वार्ड संख्या 1-18, 37 और 38 ह्वाट्सएप नंबर -9934388704
वार्ड संख्या 19-36 ह्वाट्सएप नंबर – 8084545509
वार्ड संख्या 39-51 ह्वाट्सएप नंबर – 9934621912
टेलीफोन पर भी कर सकते हैं शिकायत
अगर ह्वाट्सएप नंबर पर शिकायत न कर सकें, तो नगर निगम कार्यालय खुले होने के दौरान 0641- 2302035 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
भागलपुर के सभी नागरिकों से निवेदन है कि कूड़े को यत्र-तत्र न फेंके. नगर निगम को शहर साफ बनाये रखने में सहयोग दें. कहीं पर गंदगी हो, तो उसकी सूचना ह्वाट्सएप पर दें या टेलीफोन पर शिकायत करें.
रोशन कुशवाहा, प्रभारी आयुक्त, नगर निगम, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version