Advertisement
सृजन घोटाला : सीबीआइ ने मनोरमा की ग्रुप फोटो भी कब्जे में लिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मैनेजर की किडनी में खराबी
भागलपुर : सृजन मामले में जांच कर रही सीबीआइ टीम तीन दिनों से एसएसपी आवास में फाइलों की पड़ताल कर रही है. सीबीआइ की टीम शनिवार शाम को भागलपुर पहुंची थी. मंगलवार को भी दिन भर एसएसपी आवास में ही जमी रही और जो फाइलें पुलिस के पास रह गयी थीं, उसे भी टेकओवर कर […]
भागलपुर : सृजन मामले में जांच कर रही सीबीआइ टीम तीन दिनों से एसएसपी आवास में फाइलों की पड़ताल कर रही है. सीबीआइ की टीम शनिवार शाम को भागलपुर पहुंची थी. मंगलवार को भी दिन भर एसएसपी आवास में ही जमी रही और जो फाइलें पुलिस के पास रह गयी थीं, उसे भी टेकओवर कर ली. सूत्रों के अनुसार, पुलिस से सीबीआइ ने उन तसवीरों को भी अपने कब्जे में लिया है, जिनमें मनोरमा देवी के साथ अन्य लोग भी दिख रहे हैं. सीबीआइ स्व मनोरमा देवी के विभिन्न लोगों से कनेक्शन की पड़ताल कर रही है. सबौर स्थित सृजन कार्यालय में पड़े सामान की सूची तैयार करने के लिए पदाधिकारियों की टीम सृजन कार्यालय नहीं पहुंची.
दूसरी ओर, सोमवार को जेल में बंद सृजन मामले के दो आरोपित पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार व बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मैनेजर एके सिंह को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया था. उन दोनों की मंगलवार को चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड जांच करायी. पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार को जांच में कोई दिक्कत नहीं दिखी, जबकि पूर्व बैंक कर्मी एके सिंह की किडनी में थोड़ी-बहुत खराबी पायी गयी. उनका आगे का इलाज शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :अब दारोगा बनने के लिए दो लिखित परीक्षा और एक फिजिकल, उर्दू विषय वालों की होगी सीधी भर्ती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement