जमीन विवाद में फायरिंग, कट्टा-गोली के साथ एक धराया
सन्हौला : अमडंडा थाना क्षेत्र के गठोर गांव में पुराना जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की देर शाम एक पक्ष ने जमकर गोलीबारी की. गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में दहशत फैल गयी. गोली चलाकर भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया. उसके पास से एक कट्टा ओर चार गोलियां मिलीं. पकड़ा […]
सन्हौला : अमडंडा थाना क्षेत्र के गठोर गांव में पुराना जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की देर शाम एक पक्ष ने जमकर गोलीबारी की. गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में दहशत फैल गयी. गोली चलाकर भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया. उसके पास से एक कट्टा ओर चार गोलियां मिलीं. पकड़ा गया अपराधी गठोर गांव के ही नवल यादव का पुत्र सुधीर यादव है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग आधा दर्जन गोलियां चलायी गयीं. बताया जाता है कि गांव के ही सत्तन यादव के पास सुधीर यादव का पांच हजार रुपया बकाया था. सुधीर यादवा ने शंकर यादव व अन्य तीन-चार समर्थकों के साथ गोली चलायी.
दो माह पहले भी यहां गोलीबारी हुई थी. पुलिस को सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. और गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गांव में पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. गोलबारी करने के आरोपित सुधीर यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.