भागलपुर : सृजन घोटाला के आरोपी बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मैनेजर एवं जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार का मंगलवार को मायागंज अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कराया गया. इसमें पूर्व मैनेजर एके सिंह की किडनी पर पुरानी बीमारी के कारण असर पड़ने की आशंका जाहिर की गयी है.एक सिंह को पहले से ही शुगर, बीपी है.
वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार ने भी शुगर और पेशाब में तकलीफ होने की बात कही. सोमवार को जेल से दोनों को मायागंज अस्पताल स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया था. यहां पर जांच के बाद दोनों में खून की कमी पायी गयी. इससे उन्हें कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद मंगलवार को विभिन्न प्रकार की जांच के बाद मेडिसिन विभाग के डॉ केडी मंडल की देखरेख में इलाज शुरू कर दिया गया है.