एसपीवी ने शुरू किया शहर के मास्टर प्लान पर काम

भागलपुर : स्मार्ट सिटी के तहत चयनित एसपीवी ने शहर के मास्टर प्लान पर काम शुरू कर दिया है. निगम के दफ्तर में ही उन्हें फिलहाल कमरे दिये गये हैं. मास्टर प्लान के तहत शहर के ट्रैफिक सिस्टम, स्मार्ट सड़क व सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था करनी है. ट्रैफिक सिस्टम के तहत तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 5:05 AM

भागलपुर : स्मार्ट सिटी के तहत चयनित एसपीवी ने शहर के मास्टर प्लान पर काम शुरू कर दिया है. निगम के दफ्तर में ही उन्हें फिलहाल कमरे दिये गये हैं. मास्टर प्लान के तहत शहर के ट्रैफिक सिस्टम, स्मार्ट सड़क व सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था करनी है. ट्रैफिक सिस्टम के तहत तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक सिगनल लगाया गया है.

अन्य चौराहे पर ट्रैफिक सिगनल लगाने की चर्चा थी, मगर आगे काम नहीं हो सका. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, एसपीवी को चयनित योजना के पुराने नक्शे आदि दिये जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम के प्रत्येक शाखा प्रभारी को योजना से जुड़े काम की जिम्मेवारी दी गयी थी. उन सभी शाखा प्रभारी से स्मार्ट सिटी की योजना का ब्योरा मांगा जा रहा है.

नगर निगम के दफ्तर में चला कामकाज, ट्रैफिक, सड़क, सीवर का मिला टास्क
नगर सचिव के माध्यम से सीइओ के पास आयेगी फाइल : भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के सीइओ सह सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा ने कहा कि स्मार्ट सिटी की सभी योजना संबंधी फाइल नगर सचिव के माध्यम से आयेगी. नगर सचिव योजना पर हुए काम को देखते हुए फाइल को आगे बढ़ायेंगे.

Next Article

Exit mobile version