बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत

जगदीशपुर : भागलपुर-दुमका मार्ग पर शुक्रवार की सुबह मखना के समीप एक बाइक के धक्के से मखना के ही वृद्ध नरसिंह मंडल की मौत हो गयी. वह टहलने के लिए निकला था. रजौन की तरफ से आ रही बाइक ने उसे जोदार ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 4:43 AM

जगदीशपुर : भागलपुर-दुमका मार्ग पर शुक्रवार की सुबह मखना के समीप एक बाइक के धक्के से मखना के ही वृद्ध नरसिंह मंडल की मौत हो गयी. वह टहलने के लिए निकला था. रजौन की तरफ से आ रही बाइक ने उसे जोदार ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायल नरसिंह मंडल को मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वृद्ध का इलाज कराने बाइक सवार को भी ग्रामीणों ने मायागंज भेजा था. वहां वृद्ध की मौत होने पर वह चुपके से भाग निकला. जगदीशपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पुत्र प्रमोद मंडल के बयान पर थाना में बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.

दो बाइक में टक्कर, दो घायल: गोपालपुर . थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में तिनटंगा करारी-नवगछिया मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सैदपुर निवासी गोपाल कुंवर के पुत्र गोलू कुमार व फकरतकिया बाबू टोला कमलाकुंड निवासी अशोक यादव के पुत्र चंदन कुमार की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों युवकों को आसपास के लोगों ने गोपालपुर पीएचसी पहुंचाया.
कार के धक्के से वृद्ध घायल : नवगछिया . रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर साक्षी धर्मकांटा के समीप शुक्रवार को पूर्णिया की ओर से आ रही एक कार के धक्के से वृद्ध बद्री मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं एनएच पर फूड प्लाजा होटल के समीप एक ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार पटना सिटी का युवक उज्ज्वल कुमार जख्मी हो गया. अनुमंडल अस्प्ताल में उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version