हत्या कर शव गंगा में फेंका

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी मनीष पंडित (34) की हत्या कर शव गंगा में बहा दिया गया. शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे बलाहा घाट पर ग्रामीणों ने उसका शव देखा. सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना के थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नदी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 4:52 AM

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी मनीष पंडित (34) की हत्या कर शव गंगा में बहा दिया गया. शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे बलाहा घाट पर ग्रामीणों ने उसका शव देखा. सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना के थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नदी से निकलवाया.

मृतक की पत्नी खुशबू देवी ने शव की पहचान की. शव देखने से ऐसा लगता है कि मनीष के साथ पहले मारपीट की गयी होगी, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी होगी. मृतक की ललाट पर कटे व खून और बायें कंधे व गले में जख्म के निशान हैं. दायें हाथ में भी जख्म है और बाया हाथ टूटा हुआ है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. देर शाम नारायणपुर गंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. देर रात प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

मनीष रंगाई-पुताई का काम करता था. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम तक मधुरापुर में एसबीआइ शाखा के पास वह शुक्रवार शाम तक उसने रंगाई-पुताई का काम किया था. इसके बाद वह घर गया. घर में खाना खाने के समय उसकी पत्नी और घरवालों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे गुस्सा कर वह घर से निकल गया. उसके पड़ोसियों का कहना है कि शुक्रवार की रात मनीष के घर में मारपीट हुई थी.

झगड़े व मारपीट का क्या कारण था, यह किसी को पता नहीं. पड़ोसियों का कहना है कि मनीष की हत्या का राज उसके घर में ही दफन है. मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है. पांच भाइयों में वह तीसरे नंबर पर था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
भवानीपुर ओपी थाना के थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मनीष की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
घटना का कारण- जितने मुंह उतनी बातें
घटना की तह में अवैध संबंध की बात भी कही जा रही हैं.
मनीष के कुछ परिजनों का कहना है कि वह कुछ दिनों से विक्षिप्त की तरह कर रहा था.
कुछ लोग इसे आत्महत्या का मामला भी मान रहे हैं.
कुछ लोग यह भी कर रहे हैं कि मनीष के घर में कुछ बाहरी लोगों की भी दखलंदाजी थी. उसके घर में किसी बात पर विवाद होने पर बाहरी लोग भी हस्तक्षेप करते थे.
यह बात भी सामने आ रही है कि मनीष का पत्नी से बेहतर संबंध नहीं था.

Next Article

Exit mobile version