टिकट काउंटरों पर रेल पदाधिकारियों की नजर

भागलपुर : दुर्गा पूजा शुरू होने में अभी 19 दिन शेष बचे हुए है. अभी से डाउन की ट्रेनों में वेटिंग टिकट की संख्या बढ़ने लगी है. यह आंकड़ा अभी से दो सौ को पार गया है. इसके बाद भी लोग काउंटर पर हर दिन टिकट के लिए कतार में खड़े रहते हैं तो बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 4:53 AM

भागलपुर : दुर्गा पूजा शुरू होने में अभी 19 दिन शेष बचे हुए है. अभी से डाउन की ट्रेनों में वेटिंग टिकट की संख्या बढ़ने लगी है. यह आंकड़ा अभी से दो सौ को पार गया है. इसके बाद भी लोग काउंटर पर हर दिन टिकट के लिए कतार में खड़े रहते हैं तो बहुत से लोग नेट पर कन्फर्म टिकट के लिए कोशिश करते रहते हैं. दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक इसी तरह टिकट की मारामारी चलती रहेगी. वहीं दूसरी ओर रेलवे के दलालों पर नजर रखने के आरपीएफ अपना जाल सा बिछा दिया है. रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी अवैध टिकट की बिक्री को लेकर अपनी भी नजर रखे हुए हैं. रेल सूत्रों की मानें तो रेलवे की विजिलेंस टीम पर भी इस पर नजर रखे हुए है. पूजा के समय में दलालों की सक्रियता अधिक हो जाती है.

दलालों काे आसानी से टिकट उपलब्ध हो जाता है टिकट : सुबह आठ बजे से कतार में लगे लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिलता, लेकिन टिकट दलालों को कन्फर्म टिकट जरूर मिल जाता है. पूजा के समय में जहां एक टिकट कन्फर्म कराने को लेकर मारामारी होती है,वहीं दलालों द्वारा एक नहीं दो टिकट कन्फर्म करा देते हैं. शहर में टिकट दलालों का जाल सा बिछा हुआ है. कई बार टिकट दलालों की गिरफ्तारियां भी हुई, लेकिन इनका रैकेट बड़ी तेजी से चल रहा है. ए वन क्लास से लेकर स्लीपर तक के टिकट उपलब्ध कराये जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इन दलालों के रेलवे में तगड़ी सेटिंग रहती है.
दुर्गा पूजा में दिल्ली व आनंद विहार से आने वाले ट्रेनों में वेटिंग दो सौ पार

Next Article

Exit mobile version