profilePicture

न्यायालय में दर्ज हुआ युवती का बयान

नवगछिया : एक सितंबर को नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोले से शादी की नीयत से अपहृत लड़की की बरामदगी के बाद नवगछिया पुलिस ने सोमवार को युवती का बयान नवगछिया व्यवहार न्यायालय में दर्ज कराया है. युवती के बयान दर्ज होने के बाद न्यायालय ने युवती को अपने माता-पिता के घर भेज दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 5:41 AM

नवगछिया : एक सितंबर को नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोले से शादी की नीयत से अपहृत लड़की की बरामदगी के बाद नवगछिया पुलिस ने सोमवार को युवती का बयान नवगछिया व्यवहार न्यायालय में दर्ज कराया है. युवती के बयान दर्ज होने के बाद न्यायालय ने युवती को अपने माता-पिता के घर भेज दिया है. न्यायालय ने गिरफ्तार आरोपित युवक को जेल भेज दिया. नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि युवती के साथ घर से 1 85,000 नकद भी गायब था, जिसमें 1,25,000 रुपये की रिकवरी हुई है.

दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
तेतरी जीरो माइल के पास गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के परमानंद सिंह के पुत्र व स्टार बस के मालिक कुंदन कुमार से कुछ लोगों ने मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गये.स्थानीय लोगों ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने के लिए लाया.डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version