आमलेट व्यवसायी को पीटा

खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 खरीक चौक स्थित विनोद सिंह के ट्रांसपोर्ट पर आमलेट में मिर्च ज्यादा डालने से परेशान आरोपितों ने जमकर उपद्रव मचाया. ट्रांसपोर्टर के कैटरर्स संचालक दिनेश साह के साथ उपद्रवियों ने मारपीट की. इस संदर्भ में पीड़ित दिनेश साह ने देर रात खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 5:42 AM

खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 खरीक चौक स्थित विनोद सिंह के ट्रांसपोर्ट पर आमलेट में मिर्च ज्यादा डालने से परेशान आरोपितों ने जमकर उपद्रव मचाया. ट्रांसपोर्टर के कैटरर्स संचालक दिनेश साह के साथ उपद्रवियों ने मारपीट की. इस संदर्भ में पीड़ित दिनेश साह ने देर रात खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि दिनेश शाह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

नवगछिया. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में रविवार की देर रात गोलीबारी के दौरान छोटी परबत्ता के महावीर मंडल के सीने में गोली लगने मामले में इस्माइलपुर थाना में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में घायल का बयान लेने के लिए इस्माइलपुर पुलिस पटना पहुंची है. घायल महावीर सिंह के होश में आने का इंतजार पुलिस कर रही है. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले में घायल का फर्द बयान अब तक नहीं आया है.
गोलीबारी मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. रविवार को देर रात हुई गोलीबारी के संबंध में चर्चा है कि छोटी परबत्ता के पास स्थित जलकर में अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम अपराधियों द्वारा दिया जा रहा था. गोलीबारी के दौरान बासा पर बैठे महावीर मंडल के सीने में एक गोली लग गई थी. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना में कौन सब लोग शामिल है पुलिस पता लगा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल एक भी अपराधी को छोड़ा नहीं जायेगा. जल्द ही मामले के सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version