योग शिक्षक धर्मेंद्र सिंह की हादसे में मौत
भागलपुर : आइआइसीएम के योग शिक्षक भागलपुर के मंदरोजा निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सुबह नौ बजे संस्थान के बाहर ही वह हादसे के शिकार हो गये. उन्होंने कांके रोड स्थित लेक एवेन्यू के गुरुदर्शन योग केंद्र में सुबह योग की दो कक्षाएं लीं. वह घर जाने […]
भागलपुर : आइआइसीएम के योग शिक्षक भागलपुर के मंदरोजा निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सुबह नौ बजे संस्थान के बाहर ही वह हादसे के शिकार हो गये. उन्होंने कांके रोड स्थित लेक एवेन्यू के गुरुदर्शन योग केंद्र में सुबह योग की दो कक्षाएं लीं. वह घर जाने के लिए सुबह नौ बजे योग केंद्र से निकले. इसके बाद दुर्घटना के शिकार हो गये. धर्मेंद्र सिंह योग के प्रति पूरी तरह से समर्पित थे.
योग शिक्षक धर्मेंद्र…
वह पिछले 20 वर्षों से आइआइसीएम में योग शिक्षक के रूप में योग की शिक्षा देते आ रहे थे. उन्होंने स्वामी निरंजनानंद सरस्वती से मुंगेर में योग की दीक्षा ली थी. उन्होंने योग विद्यालय मुंगेर से योग से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की व योग शिक्षा से जुड़ गये. कांके रोड स्थित लेक एवेन्यू में गुरुदर्शन योग केंद्र के नाम से संस्था की स्थापना की, जहां पर वह योग की शिक्षा दिया करते थे. रांची में विभिन्न स्थानों में योग का संचालन किया और योग प्रेमियों को प्रशिक्षित किया.
वह काफी मृदुभाषी आैर मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. वह अपने पीछे पत्नी व एक पुत्री छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जायेगा. उनके निधन की सूचना पाकर कई योग प्रशिक्षक सहित शहर के गणमान्य लोग उनके आइएसएम स्थित आवास पर पहुंचे और परिजनोेें को ढांढ़स बंधाया.
योग विद्यालय प्राप्त की थी मुंगेर से योग से स्नातकोत्तर की उपाधि
भागलपुर के मंदरोजा के थे रहनेवाले