छठ बाद उल्टा पुल तोड़ने की बनी आम राय

कहलगांव : प्रखंड स्थित ट्रायसेम भवन में आरओबी-127 (उल्टा पुल) को तोड़ने के मुद्दे पर मंगलवार को बीडीओ आरएल निगम की अगुवाई में बैठक हुई. बैठक में सीओ राधा मोहन सिंह, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, डिविजनल इंजीनियर विकास कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह उपस्थित थे. बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 5:37 AM

कहलगांव : प्रखंड स्थित ट्रायसेम भवन में आरओबी-127 (उल्टा पुल) को तोड़ने के मुद्दे पर मंगलवार को बीडीओ आरएल निगम की अगुवाई में बैठक हुई. बैठक में सीओ राधा मोहन सिंह, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, डिविजनल इंजीनियर विकास कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह उपस्थित थे. बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में छठ पर्व के बाद उल्टा पुल को तोड़ने की मांग की. बैठक में बीडीओ ने लोगों को बताया कि रेलवे द्वारा पीएचइडी का पाइप लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

पुल टूटने के बाद छोटे वाहनों के परिचालन के लिए रेलवे अंडर ब्रिज के दोनों लेन को दुरुस्त किया जा रहा है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि आम जन की मांग से वरीय अधिकारी को अवगत कराया दिया गया है. पीएचइडी के कनीय अभियंता अबोध कुमार ने कहा कि तीन-चार दिन तक पाइप लाइन का ट्रायल लिया जायेगा.

ताकि शहर में सुचारू रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके. बैठक में पीएचइडी के कनीय अभियंता अबोध कुमार, श्याम सुंदर यादव व रिजवान, संजीव कुमार, प्रभाष कुमार सिंह, सहवाज आलम मुन्ना, राजेश सिंह, देव नारायण दास, दिवाकर सिन्हा, राजकुमार सरसहाय, सीताराम कलाकार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version