दो माह में तैयार हो जायेगी नवगछिया पुलिस लाइन

नवगछिया : भागलपुर के आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने बुधवार को नवगछिया बस स्टैंड के पास बन रहे नवगछिया पुलिस जिला के निर्माणाधीन पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद वह नवगछिया बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं. इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 4:02 AM

नवगछिया : भागलपुर के आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने बुधवार को नवगछिया बस स्टैंड के पास बन रहे नवगछिया पुलिस जिला के निर्माणाधीन पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद वह नवगछिया बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं. इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का भी अवलोकन किया.

आइजी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभी पुलिस लाइन बाजार समिति के भवन में चल रही है. यहां भवनों की स्थिति काफी जर्जर है, जिससे पुलिसकर्मियों को काफी असुविधा हो रही है. उन्होंने कहा कि हाइवे से पुलिस लाइन तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. दो माह में सड़क बन कर तैयार हो जायेगी. नवगछिया एसपी नयी पुलिस लाइन का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके बाद यहां पुलिस लाइन को शिफ्ट कर दिया जायेगा.

नवगछिया को मिली 23 महिला पुलिसकर्मी : आइजी ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला को 23 महिला पुलिसकर्मी उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा नवगछिया के 40 सिपाही दरभंगा प्रशिक्षण के लिए गये हैं, जो अगले माह यहां योगदान देंगे.
थाने में दूर होगी वाहनों की कमी : आइजी ने बताया कि नवगछिया में वाहनों की कमी दूर होगी. एसपी को पुराने व जर्जर वाहनों की सूची तैयार कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. वहीं उन्होंने कहा कि पुराने वाहनों की नीलामी के बाद नये वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे.
पुलिस एसोसिएशन ने कहा, दो साल में भी नहीं तैयार हो पायेगी पुलिस लाइन
इधर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की नवगछिया इकाई के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने आइजी को ज्ञापन सौंप कर कहा कि नयी पुलिस लाइन बरसात में रहने लायक नहीं रहेगी. सड़क से काफी नीचे इसे बनाया गया है. इस कारण बरसात के दिनों में यहां जलजमाव होगा. पुलिसकर्मियों के रहने के लिए यहां बैरक भी नहीं बनाया गया है. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता से बात करने पर पता चला कि बैरक निर्माण के लिए अभी तक निविदा की भी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. पुलिस लाइन दो माह में तो क्या दो साल में भी तैयार नहीं हो पायेगी. एसोसिएशन ने एनएच 31 के लेवल तक मिट्टी भराई कर निर्माण कराने की मांग की है. मौके पर एसोसिएशन के मंत्री सुरेंद्र पासवान, अंजनी कुमार पांडे, अजीत कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version