सृजन का फर्जीवाड़ा
कौन है मो अंसार? सृजन के खाते से एक हफ्ते में दिये गये 55 लाख जांच जारी. अमृत स्टोर, राजनंदिनी जेनरल स्टोर को भी सृजन के खाते से पैसे मिले भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड ने सरकारी पैसों से कितनों को उपकृत किया उनकी संख्या बताना तो मुश्किल है पर कुछ नये […]
कौन है मो अंसार? सृजन के खाते से एक हफ्ते में दिये गये 55 लाख
जांच जारी. अमृत स्टोर, राजनंदिनी जेनरल स्टोर को भी सृजन के खाते से पैसे मिले
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड ने सरकारी पैसों से कितनों को उपकृत किया उनकी संख्या बताना तो मुश्किल है पर कुछ नये नाम जरूर सामने आ रहे हैं जिनके नाम से सृजन के खाते से लाखों ट्रांसफर किया गया. ऐसा ही एक नाम है मो अंसार का. सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के नाम से बैंक ऑफ इंडिया के खलीफाबाग शाखा में 30 मार्च 2016 को करेंट एकाउंट (खाता संख्या- 462520110000333) खोला गया. सृजन के इस खाता से मो अंसार नाम के व्यक्ति को चेक के द्वारा सितंबर 2016 में एक सप्ताह के अंदर 55 लाख दे दिया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि मो अंसार कौन है. इतनी बड़ी रकम सृजन ने उसे क्यों दी. आखिर मो अंसार का सृजन से क्या संबंध है.
एक ही दिन में 28 लाख का आरटीजीएस किया, लौटाया, फिर किया
सृजन के बैंक ऑफ इंडिया के इस एकाउंट से मो अंसार जैसे व्यक्ति को मोटी रकम तो गयी ही इसके साथ ही सृजन ने खुद अपने इस एकाउंट में कम खेल नहीं किया. 17 मार्च 2017 को सृजन ने अपने इस एकाउंट से चेक संख्या 16781 से आरटीजीएस द्वारा 28 लाख की निकासी की गयी. उसी दिन सृजन ने अपने खाते में 28 लाख के उस आरटीजीएस को वापस लौटा दिया. उसी दिन फिर से सृजन द्वारा चेक संख्या 16780 से आरटीजीएस द्वारा 28 लाख की निकासी की गयी. ऐसे में सवाल उठता है कि सृजन ने अपने ही खाते से इस तरह आरटीजीएस करना, लौटाना और फिर करने का खेल क्यों किया.
इस दिन इतने पैसे की हुई निकासी
सृजन के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से मो अंसार के नाम से इन चेक द्वारा पैसे की निकासी हुई
तीन सितंबर 2016 – चेक संख्या 16762 – 15 लाख
आठ सितंबर 2016 – चेक संख्या 16764 – 15 लाख
नौ सितंबर 2016 – चेक संख्या 16763 – 25 लाख
(सृजन के इसी खाते से 14 नवंबर 2016 को चेक संख्या 16769 के द्वारा मो अंसार को राशि ट्रांसफर किये गये)
‘एस’ नाम से जमा किया लगभग 16 लाख
सृजन के बैंक ऑफ इंडिया के इसी खाते से 15 सितंबर 2016 को 15 लाख और 26 सितंबर 2016 को 18 लाख रुपये कैश निकाले गये. ग्यारह दिनों में 33 लाख कैश निकालना भी सवाल खड़ा करता है और यह भी जांच का विषय बन सकता है. सृजन के इस खाते से राजा नाम के व्यक्ति को 12 दिसंबर 2016 को चेक संख्या 16775 से 2.60 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये. सृजन के इस खाते से अमृत स्टोर, राजनंदिनी जेनरल स्टोर को भी पैसे गये हैं. सवाल यह भी है कि सृजन के इस खाते में 11 नवंबर 2016 को 10 लाख 90 हजार और 14 नवंबर 2016 को चार लाख 91 हजार, पांच सौ जमा करने वाला कौन है. जमा करने वाले में अंग्रेजी का एक मात्र अक्षर एस लिखा हुआ है. आखिर यह एस कौन है.
बैंक ऑफ इंडिया में सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के नाम से 30 मार्च 2016 को करेंट एकाउंट खोला गया