एनएच 80 पर सात घंटे तक महाजाम

कहलगांव : मोर्चा के सदस्य सुबह नौ बजे शहर के गांगुली पार्क चौक के पास जुट गये और बीइडीसीपीएल वापस जाओ का नारा लगाते हुए रोड जाम कर दिया. भागलपुर से आये कंपनी के जीएम व एजीएम ने आंदोलनकारियों से घंटो वार्ता की, लेकिन आंदोलनकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं थे. कहलगांव युवा मोर्चा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 5:47 AM

कहलगांव : मोर्चा के सदस्य सुबह नौ बजे शहर के गांगुली पार्क चौक के पास जुट गये और बीइडीसीपीएल वापस जाओ का नारा लगाते हुए रोड जाम कर दिया. भागलपुर से आये कंपनी के जीएम व एजीएम ने आंदोलनकारियों से घंटो वार्ता की, लेकिन आंदोलनकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं थे. कहलगांव युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक आनंद, केशव जोशी,

मधुकर सावर्णी, सोनू चौधरी, चंदन चौधरी, अमन सिंह, गोरे यादव, सूरज मिश्रा ने कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया. दोपहर बाद कहलगांव के एसडीओ व एसडीपीओ पहुंचे. बीइडीसीपीएल के अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को उनकी मांगें पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद करीब चार बजे महाजाम समाप्त हुआ.

एसडीओ ने डीएम को दी जाम की सूचना
एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने जाम की सूचना पत्र लिख कर डीएम को दी. पत्र मे कहा गया है कि कहलगांव में बिजली संकट के खिलाफ युवा मोर्चा ने गुरुवार को पार्क चौक के पास सात घंटे तक एनएच 80 जाम कर दिया, जिसके कारण शहरवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बिजली कंपनी के अफसर द्वारा आंदोलनकारियो की मांग को पूरा करने के आश्वासन के बाद जाम हटा. एसडीओ ने डीएम से अनुरोध किया है कि बिजली कंपनी को अपने स्तर से समस्या के समाधान का निर्देश दिया जाये, ताकि इस तरह की स्थिति की पुनरावृत्ति नहीं हो.
पदाधिकारियों ने दिया आश्वासन निर्बाध आपूर्ति का होगा उपाय
कहलगांव युवा मोर्चा की मुख्य तीन मांगें थीं- 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति, गलत बिजली बिल में शीघ्र सुधार व विजिलेंस टीम की मनमानी पर रोक लगे. बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम विनोद ओसवाल व एजीएम (टेक्निकल) विश्वजीत विश्वाल के लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि बिजली कंपनी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए हर संभव उपाय करेगी. इसके अलावा विजिलेंस टीम की मनमानी पर अंकुश लगेगा और और हर सप्ताह नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर गलत बिजली बिल में सुधार के लिए पहल क जायेगी. उपभोक्ताओं के साथ बिजली कार्यालय में कर्मियों द्वारा अच्छा व्यवहार किया जायेगा.
महाजाम से परेशान रहे आमजन व स्कूली बच्चे : महाजाम के कारण एनएच 80 सहित शहर से सटे अनुमंडल पथ, बस स्टैंड के समीप रेल अंडरब्रिज पथ पर घंटों वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. इस दौरान शहर के सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं चिलचिलाती धूप में भूखे-प्यासे फंसे रहे.

Next Article

Exit mobile version