17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवोफ्लाक्सासिन व ओफ्लाक्सासिन से बनी बच्चों की दवाओं पर लगी रोक

भागलपुर : बच्चों के इलाज में प्रयुक्त होनेवाली लेवोफ्लाक्सासिन व ओफ्लाक्सासिन से बनी दवाओं की बिक्री व इस्तेमाल पर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार से रोक लगा दी है. हालांकि चिकित्सकाें ने दावा किया है कि इन दवाओं का विकल्प अस्पताल में मौजूद है. गुरुवार को सूबे के राज्य औषधि नियंत्रक रवींद्र कुमार सिन्हा ने सूबे […]

भागलपुर : बच्चों के इलाज में प्रयुक्त होनेवाली लेवोफ्लाक्सासिन व ओफ्लाक्सासिन से बनी दवाओं की बिक्री व इस्तेमाल पर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार से रोक लगा दी है. हालांकि चिकित्सकाें ने दावा किया है कि इन दवाओं का विकल्प अस्पताल में मौजूद है. गुरुवार को सूबे के राज्य औषधि नियंत्रक रवींद्र कुमार सिन्हा ने सूबे के सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि लेवोफ्लाक्सासिन व ओफ्लाक्सासिन से बनी दवाएं जो बच्चों के लिए बनी हैं.

ऐसी दवाओं के खरीद-बिक्री, स्टॉक व व्यवहार एवं वितरण पर तत्काल रोक लगायी जाये. अगर इस प्रतिबंध का कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. लेवोफ्लाक्सासिन से बनी दवा का इस्तेमाल बैक्टीरियल इंफेक्शन व टीबी के इलाज में, जबकि आेफ्लाक्सासिन से बनी दवाओं का इस्तेमाल मूत्र नली, टांसिल, साइनस, नाक, गला व फीमेल जेनाइटल आर्गन्स, त्वचा एवं नर्म उतक के इंफेक्शन व निमोनिया में किया जाता है.

आठ संविदाकर्मियों का हुआ अवधि विस्तार : जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में हॉस्पिटल में तैनात आठ संविदाकर्मियों के सेवा अवधि का विस्तार करने का निर्णय हुआ. इसमें दो नर्स, तीन एक्सरे टेक्निशियन, एक डॉटा इंट्री ऑपरेटर व दो ए ग्रेड नर्स शामिल है. बैठक में डॉ आरसी मंडल, डॉ एके मुरारका, डॉ अनुपमा सिन्हा आदि मौजूद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें