विक्रमशिला व कहलगांव बौद्ध सर्किट में शामिल
भागलपुर : कहलगांव और ऐतिहासिक विक्रमशिला क्षेत्र को बौद्ध सर्किट में शामिल किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्गों के जरिये बौद्ध सर्किट को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने जो महत्वाकांक्षी परियोजना तैयार की है, उसमें बोधगया, नालंदा, वैशाली, कहलगांव और पटना को शामिल किया गया है. इसके साथ ही धर्मयात्रा सर्किट के भी विस्तार का […]
भागलपुर : कहलगांव और ऐतिहासिक विक्रमशिला क्षेत्र को बौद्ध सर्किट में शामिल किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्गों के जरिये बौद्ध सर्किट को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने जो महत्वाकांक्षी परियोजना तैयार की है, उसमें बोधगया, नालंदा, वैशाली, कहलगांव और पटना को शामिल किया गया है. इसके साथ ही धर्मयात्रा सर्किट के भी विस्तार का प्रस्ताव तैयार हो रहा है.
इसमें बोधगया-विक्रमशिला, कुशीनगर-सारनाथ, कपिलवस्तु-संकीसा व पिपरवा शामिल है. यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को पत्र लिख कर दी है. मंत्री ने पत्र में कहा है कि बौद्ध सर्किट के विस्तार से दुनिया भर के पर्यटक इन स्थलों का भ्रमण करके बौद्ध धर्म और भारतीय संस्कृति को करीब से समझ सकेंगे. प्राचीन काल में दुनिया भर में प्रतिष्ठित नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालयों के बारे में जानने की बौद्ध पर्यटकों में हमेशा दिलचस्पी रही है. राजमार्गों के जरिये बौद्ध सर्किट में जुड़ जाने से इन स्थानों की यात्रा भी सुगम हो जायेगी.