अंगारी मोड़ पर वाहन ने बाइक में मारी ठोकर, पिता-पुत्री जख्मी
जगदीशपुर : भागलपुर-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर अंगारी मोड़ के समीप शनिवार एक वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्री जख्मी हो गये. जगदीशपुर के हाहा चांदपुर गांव निवासी मुकेश चौधरी अपनी पुत्री को लेकर जगदीशपुर हाट जा रहे थे. मुकेश चौधरी अचेत हो गये और होश आने पर यह नहीं बता सके कि किस […]
जगदीशपुर : भागलपुर-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर अंगारी मोड़ के समीप शनिवार एक वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्री जख्मी हो गये. जगदीशपुर के हाहा चांदपुर गांव निवासी मुकेश चौधरी अपनी पुत्री को लेकर जगदीशपुर हाट जा रहे थे. मुकेश चौधरी अचेत हो गये और होश आने पर यह नहीं बता सके कि किस वाहन ने उसे धक्का मारा है. पुलिस की सहायता से घायल को पीएचसी जगदीशपुर मे भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
बाइक सवार भी जख्मी चल रहा इलाज
लोगों ने कहा, नशे में था सवार
गोराडीह-भागलपुर सड़क पर नवटोलिया के पास हुआ हादसा