भागलपुर : सदर हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह एक ऐसे नवजात का जन्म हुआ, जिसका सिर ही विकसित नहीं था. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता था कि नवजात को सिर ही नहीं है. हालांकि नवजात की चंद घंटे बाद ही मौत हो गयी. बबरगंज की बेबी देवी को प्रसव दर्द होने पर उसे सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. रविवार की सुबह करीब आठ बजे उसने एक नवजात को जन्म दिया. चिकित्सकों के मुताबिक मां को गर्भावस्था में ठीक से पोषण न मिलने के कारण गर्भ में पल रहे नवजात का विकास नहीं हो पाया,
जिससे उसका सिर अविकसित ही रह गया. बच्चे को इलाज के लिए पहले सदर हॉस्पिटल के एसएनसीयू में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर बता मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. दोपहर करीब 12 बजे तक नवजात हॉस्पिटल पहुंचा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी.