सदर हॉस्पिटल में हुआ अविकसित सिरवाले नवजात का जन्म

भागलपुर : सदर हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह एक ऐसे नवजात का जन्म हुआ, जिसका सिर ही विकसित नहीं था. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता था कि नवजात को सिर ही नहीं है. हालांकि नवजात की चंद घंटे बाद ही मौत हो गयी. बबरगंज की बेबी देवी को प्रसव दर्द होने पर उसे सदर हॉस्पिटल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 6:00 AM

भागलपुर : सदर हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह एक ऐसे नवजात का जन्म हुआ, जिसका सिर ही विकसित नहीं था. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता था कि नवजात को सिर ही नहीं है. हालांकि नवजात की चंद घंटे बाद ही मौत हो गयी. बबरगंज की बेबी देवी को प्रसव दर्द होने पर उसे सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. रविवार की सुबह करीब आठ बजे उसने एक नवजात को जन्म दिया. चिकित्सकों के मुताबिक मां को गर्भावस्था में ठीक से पोषण न मिलने के कारण गर्भ में पल रहे नवजात का विकास नहीं हो पाया,

जिससे उसका सिर अविकसित ही रह गया. बच्चे को इलाज के लिए पहले सदर हॉस्पिटल के एसएनसीयू में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर बता मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. दोपहर करीब 12 बजे तक नवजात हॉस्पिटल पहुंचा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी.

रेजीडेंट चिकित्सकाें की लगेगी बाॅयोमीट्रिक मशीन से हाजिरी : जेएलएनएमसीएच में तैनात चिकित्सक भी बॉयोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगायेंगे. शनिवार को हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने हॉस्पिटल के सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया. पत्र में कहा गया है कि इमरजेंसी, सर्जरी, मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, हड्डी रोग विभाग में बॉयोमीट्रिक मशीन चालू अवस्था में है. इससे एसआर व जेआर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने की शुरुआत जल्द से जल्द शुरू कर दी जाये.

Next Article

Exit mobile version