सृजन घोटाले के खिलाफ RJD की रैली में बोले लालू, नीतीश-सुमो-अश्विनी पर अभी तक FIR क्याें नहीं
भागलपुर : बिहार के चर्चित सृजन घोटाले के खिलाफ भागलपुर के सैंडिस कंपाउण्ड स्टेडियम मेंआज राजद की ओर से एक जनसभा आयाेजित की गयी. इस दौरान राजदसुप्रीमो लालू प्रसादयादवकेसाथ ही उनके दोनों पुत्र तेजस्वी यादवतथा तेज प्रतापयादव ने मंचसेजनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. रैली में उनकेसाथमंचपर राजद […]
भागलपुर : बिहार के चर्चित सृजन घोटाले के खिलाफ भागलपुर के सैंडिस कंपाउण्ड स्टेडियम मेंआज राजद की ओर से एक जनसभा आयाेजित की गयी. इस दौरान राजदसुप्रीमो लालू प्रसादयादवकेसाथ ही उनके दोनों पुत्र तेजस्वी यादवतथा तेज प्रतापयादव ने मंचसेजनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. रैली में उनकेसाथमंचपर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताभी मौजूद थे. भागलपुर के सैंडिस कंपाउण्ड में आयोजित सभा के बाद लालू प्रसाद नवगछिया से राजधानी एक्सप्रेस से अाज ही पटना लौट जायेंगे
LIVE UPDATE :
04:12 PM – भागलपुर में सृजन घोटाला मामले को लेकर राजद की रैली को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार को सत्ता का लोभी बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर मीडिया में सृजन घोटाले को लेकर खबर नहीं चलायी गयी होती तो मामला आज जनता के सामने उजागर नहीं होता. लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कालाधन के नाम पर मोदी सरकार ने जनता का सारा पैसा बैंक में जमा करवा लिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण खत्म करनेमेंजुटी हुई है.
उन्होंने कहा कि राजद की रैली को रोकने के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल किया गया. लालू यादव ने कहा कि सरकारी पैसे के एक-एक रुपये का हिसाब नीतीश कुमार को देना होगा. उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. फांसी पर चढ़ जायेंगे, लेकिन धूल चटा देंगे. राजद सुप्रीमो ने सवाल करते हुए कहा कि नीतीश कुमार, सुशील मोदी और अश्विनी चौबे पर सृजन घोटाला मामले में अब तक मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया.
02:52 PM – सृजन घोटाला मामले को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है. तेजस्वी ने कहा कि जब तक बिहार की जनता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी तब तक इस मामले से पर्दा नहीं उठेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सभा का नाम सृजन के दुर्जनों का विसर्जन रखा गया है. भागलपुरसे ही इस घोटाले की शुरुआत हुई है. सृजन के माध्यम से करीब 2000 करोड़ का घोटाला हुआ है.
तेजस्वी ने कहा कि सत्ता के नशे में आज बिहार की सरकार अंधीहो गयी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार, सुशील मोदी, शहनवाज हुसैन, निशिकांत सभी ने मिलकरसृजनके माध्यम से खजाना लूटा. उन्होंने कहा तेजस्वी तो एक बहाना था, असली मकसद तोभाजपा के साथ जाना था. जिससे सृजन घोटाले को छुपायाजा सकें. तेजस्वी ने कहा, जब हम सरकार में थे तो इन्हें घोटाला करने का मौका नहीं मिल रहा था. उन्हें घोटाला करने वाला पार्टनर चाहिए था. इसलिए वे भाजपा के साथ चले गये. नीतीश कुमार से सवाल करते हुए तेजस्वी ने पूछा कि जब सृजन घोटाला हुआ तो कहां गयाथा आपका अंतरात्मा. आपको तो इस्तीफा देना चाहिए था.
सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि भले ही थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन सच सबके सामने आयेगा. सवाल करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पहले जब इस मामले में जांच के लिए पत्र लिखा गया था तो नीतीश कुमार ने कार्रवाई क्यों नहीं की. आज सीबीआइ को इस मामले में जांच सौंपे जाने की बात कही जा रही है. जबकि सच्चाई है कि सृजन के माध्यम से इतनी बड़ी राशि का गबन किया गया है कि वैसे भी इस मामले की जांच सीबीआइ के पास ही जाता.नैतिकजिम्मेदारीका हवाला देतेहुए तेजस्वीयादवने नीतीश कुमारऔर सुशीलमोदी से अपने पद से शीघ्र इस्तीफा देनेकी मांगकी.
उन्होंने कहा, यह व्यापमं से भी बड़ा घोटाला है.इसमामले में जेल में बंद आरोपितों के जान को खतरा है. साजिश के तहत उन्हें मारकर घोटाले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि आडवाणी का रथ भी हमारे पिता लालू यादव ने ही रोका था और अब मोदी के रथ को भी रोकेंगे.
02:32 PM – पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने लालू यादव केअंदाज में मंच सेरैलीको संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. तेज प्रताप ने कहा, आरएसएस को खत्म करने के लिए डीएसएस बनाया है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि प्रकाश उत्सव के दौरान मेरे पिता जी को नीचे बैठाया गया. सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने आगे कहा कि सृजन घोटाले में शामिल किसीभी आरोपी को हम छोड़ने वाले नहीं है. पूरे बिहार में इसका पर्दाफाश हो रहा है.
जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि नीरज कुमार जो लेटर भेजते हैं, मेरी मां राबड़ी देवी पर अारोप लगाते हैं. कुछ ही समय में दुर्गापूजा आ रहा है. जिस तरह से महिषासुर का वध मां दुर्गा ने किया था, मेरी मां नीरज कुमार जैसे महिषासुर का वध करेगी. सृजन के दुर्जनों का संहार करेगी. उन्होंने कहा कि जिसको हमसे लड़ना है, मैदान में आकर लड़े. पता चल जायेगा कि किसमें कितना दम है.
02:02 PM – राजद की रैली में लालू प्रसाद के करीब पहुंचने की होड़ में भीड़ बेकाबू, लालू समर्थकोंद्वारा बैरिकेड को ताेड़कर मंच के करीब पहुंचने का प्रयास, पुलिस भीड़ को डी एरिया से निकालने में जुटी
01:51 PM – सैंडिस कंपाउण्डपहुंचे लालूने सबको किया प्रणाम, सृजन घोटाले पर बने गीत को मंच पर बजवाया
01:40 PM – रैली मेंराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके दोनों बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादवमंचपर पहुंचे
01:34 PM – मंचपर पार्टी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह पहुंचे
अगस्त, 2017 में हुआ था सृजन घोटाले का पर्दाफाश
इसका नाम ‘सृजन के दुर्जनों का विसर्जन’ रैली रखा गया है. जिसमें शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो अपने दोनों पुत्र तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ शनिवार की रात ट्रेन से भागलपुर पहुंचे. जहां उनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में राजद समर्थक पहले से मौजूद थे. मालूम हो कि इस साल अगस्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इस घोटाले का पर्दाफाश किया था.
उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राजद की देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली आयोजित हुई थी. उसी दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एलान कर दिया था कि वह बहुत जल्द भागलपुर में ‘सृजन के दुर्जनों का विसर्जन’ रैली करेंगे जिसके बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. हालांकि, पिछले महीने भी सृजन के खिलाफ रैली करने के लिए तेजस्वी यादव भागलपुर पहुंचे थे, लेकिन उस वक्त प्रशासन ने उन्हें रैली करने की इजाजत नहीं दी थी जिसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा था.