लोक अदालत में निबटे 1683 मामले
भागलपुर: जिले के तीनों व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में 1683 मामलों का निष्पादन हुआ. अदालत ने आपसी समझौते के तहत 9.50 करोड़ की राशि का विवाद समाप्त कराया. राष्ट्रीय लोक अदालत में सर्वाधिक मामला बैंक ऋण से संबंधित पाया गया. लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा […]
भागलपुर: जिले के तीनों व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में 1683 मामलों का निष्पादन हुआ. अदालत ने आपसी समझौते के तहत 9.50 करोड़ की राशि का विवाद समाप्त कराया. राष्ट्रीय लोक अदालत में सर्वाधिक मामला बैंक ऋण से संबंधित पाया गया. लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के अध्यक्ष सह जिला जज अरविंद माधव ने 15 बेंचों का गठन किया था, जिसमें भागलपुर में आठ, नवगछिया में पांच व कहलगांव में दो बेंच शामिल है. इसमें न्यायिक पदाधिकारी के साथ-साथ अधिवक्ता सदस्य के रूप में थे.
सड़क हादसे के मामले में परिजनों को दिलाया 18 लाख रुपये का क्लेम : पहले बेंच में क्लेम के दो लंबित मामले ने लोक अदालत की प्रासंगिकता बरकरार रखी. पांच साल पहले आसनसोल में हुए सड़क हादसे में अधिवक्ता पंकज पोद्दार के परिजनों को 18 लाख रुपये का क्लेम दिलाया गया. पंकज की मौत के बाद परिजनों ने वाद दायर किया था.
इस बेंच में नवगछिया के एक व्यक्ति को भी 32 लाख रुपये का क्लेम दिलाया गया. दुर्घटना दावा के 25 मामले के निष्पादन के तहत एक करोड़ 63 लाख 95 हजार की राशि का वाद समाप्त कराया गया. पीएनबी के 61 मामले का निष्पादन किया गया. इस बेंच में 68.71 लाख की राशि का समझौता कराया गया. दूसरे बेंच में बिजली के 23 मामले व बैंक ऑफ इंडिया के 28 मामले के निष्पादन में 12.69 लाख रुपये का समझौता, तीसरे बेंच में सीजेएम कोर्ट के 11, ग्रामीण बैंक के 155 व इलाहाबाद बैंक के 6 मामलों का निष्पादन किया गया.
ग्रामीण बैंक के 56,41,256 रुपये और इलाहाबाद बैंक के 94.50 हजार रुपये का भी विवाद सुलझाया गया. चौथे बेंच में 32 मामले में 40.20 लाख का विवाद, पांचवें में नौ, छठे में 26, सातवें में 240, आठवें में 125 मामले का निबटारा हुआ.