profilePicture

नाथनगर से राजस्व कर्मी गिरफ्तार

मुंगेर/भागलपुर: नाथनगर के रहनेवाले राजस्व कर्मचारी अमलेंदु नारायण सिन्हा को तारापुर थाना पुलिस ने मंगलवार को आर्थिक अपराध के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी भागलपुर जिला के नाथनगर थानाक्षेत्र के सूजापुर स्थित उसके घर से सोमवार रात 12 बजे हुई.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

मुंगेर/भागलपुर: नाथनगर के रहनेवाले राजस्व कर्मचारी अमलेंदु नारायण सिन्हा को तारापुर थाना पुलिस ने मंगलवार को आर्थिक अपराध के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी भागलपुर जिला के नाथनगर थानाक्षेत्र के सूजापुर स्थित उसके घर से सोमवार रात 12 बजे हुई.

तारापुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. जानकारी के अनुसार तारापुर प्रखंड के पड़भरा पंचायत में गीता देवी नामक एक महिला को फर्जी तरीके से इंदिरा आवास आवंटित किया गया और राशि की निकासी कर ली गयी.

इस संबंध में तारापुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें राजस्व कर्मचारी अमलेंदु नारायण सिन्हा को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था. इस कांड में तत्कालीन मुखिया जयकिशुन मंडल, फर्जी लाभार्थी गीता देवी सहित चार नामजद अभियुक्त थे. जो न्यायालय के आदेश से बेल पर बाहर हैं. लेकिन राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी थी.

वे गुप्त तरीके से अपने कार्यो को अंजाम दे रहे थे. तारापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि राजस्व कर्मचारी नाथनगर के सूजापुर स्थित अपने घर में है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते उसे गिरफ्तार कर मंडल कारा मुंगेर भेज दिया. इधर, आर्थिक अपराध के मामले में पुलिस के कड़े रुख से कांड में फंसे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. लोग अपना काम छोड़-छाड़ कर न्यायालय से बेल लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version