लाठीचार्ज से अफरा-तफरी गर्मी से युवक-महिला बेहोश
भागलपुर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी और तेज प्रताप सहित बड़े नेताओं के मंच पर आते ही कार्यकर्ताओं में उनकी एक झलक पाने की होड़ सी मच गयी. मंच के पास के कार्यकर्ता हो-हल्ला करने लगे. इस पर वहां उपस्थित जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. दो मिनट तक चले लाठीचार्ज से वहां अफरा-तफरी मच […]
भागलपुर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी और तेज प्रताप सहित बड़े नेताओं के मंच पर आते ही कार्यकर्ताओं में उनकी एक झलक पाने की होड़ सी मच गयी. मंच के पास के कार्यकर्ता हो-हल्ला करने लगे. इस पर वहां उपस्थित जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. दो मिनट तक चले लाठीचार्ज से वहां अफरा-तफरी मच गयी और कार्यकर्ता इधर-उधर भागने लगे.
कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया गया. वहीं गर्मी के कारण एक महिला और एक युवक बेहोश हो गया. युवक को कुछ कार्यकर्ता उठाकर छांव वाले स्थान में ले गये.
मेटल डिटेक्टर को तोड़ मैदान में घुसे कार्यकर्ता : दिन के डेढ़ बजे सैंडिस स्टेडियम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के आने का समय हो गया था. जैसे ही सैंडिस के मुख्य गेट से डेढ़ बजे लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने प्रवेश किया कार्यकर्ता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए खेल मैदान की ओर भागे. दोनों गेट में लगे मेटल डिटेक्टर मेटल डिटेक्टर को तोड़ कर ये लोग मैदान में प्रवेश कर गये.