जगदीशपुर : बाजार स्थित दुर्गा स्थान के समीप करंट प्रवाहित बिजली का तार गिरने से पिंटू मंडल की पुत्री आंचल कुमारी(5) गंभीर रूप घायल हो गयी. घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले गये, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी.
पास के एक मकान में काम चल रहा था. मजदूर सीढ़ी को नीचे फेंका, जो बिजली के तार पर गिर पड़ा. सीढी के भार से तार काफी नीचे झुक गया और बच्ची के शरीर के संपर्क में आ गया. तार गिरने के बाद कुछ देर तक तार बच्ची के शरीर से ही सटा रहा. स्थानीय लोग व परिजनों ने किसी तरह से बच्ची को तार से अलग किया और उसे पीएचसी पहुंचाया. अस्पताल में उस समय एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं था जिससे बच्ची को काफी देर तड़पना पड़ा. करीब एक घंटे बाद चिकित्सक पहुंचे, तो उसे आनन-फानन में रेफर किया गया.