फुटबॉल टीम में चयन नहीं करने पर छात्रों का फूटा आक्रोश
Advertisement
मुरारका कॉलेज के प्राचार्य से मारपीट
फुटबॉल टीम में चयन नहीं करने पर छात्रों का फूटा आक्रोश सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज इन दिनों विवादों और हंगामे का केंद्र बन कर रह गया है. इस कारण कॉलेज में शैक्षणिक माहौल चरमरा गया है. अंतरविश्वविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए कॉलेज टीम का चयन नहीं करने पर मंगलवार को दोपहर बाद करीब 3:30 बजे […]
सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज इन दिनों विवादों और हंगामे का केंद्र बन कर रह गया है. इस कारण कॉलेज में शैक्षणिक माहौल चरमरा गया है. अंतरविश्वविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए कॉलेज टीम का चयन नहीं करने पर मंगलवार को दोपहर बाद करीब 3:30 बजे छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया. छात्र प्राचार्य कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ करने का प्रयास करने लगे, प्राचार्य सुबोध प्रसाद महतो के साथ मारपीट की और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया.
उन्होंने पुलिस को सूचना देने के लिए फोन करने का प्रयास किया, तो किसी छात्र ने उनका हाथ मरोड़ कर मोबाइल छीन लिया. छात्रों ने प्राचार्य को अंजाम भुगतने की भी धमकी दे डाली. इस घटना से प्राचार्य दहशत में हैं. काफी देर तक हंगामा करने के बाद छात्र कॉलेज से निकल गये. घटना की जानकारी मिलने पर कॉलेज के अन्य शिक्षक प्राचार्य कक्ष पहुंचे. प्राचार्य ने बताया कि एक दर्जन से अधिक छात्र जबरन मेरे कक्ष में घुस गये थे. उनके साथ कुछ असामाजिक तत्व भी थे.
कहते हैं प्राचार्य
विवि अंतर फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए छात्रों को कई बार सूचना दी गयी, लेकिन वे लोग नहीं आये. समय बीत जाने के बाद छात्र फुटबॉल टीम का चयन कर टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भेजने का दबाव बना रहे थे. बुधवार से विश्वविद्यालय में टूर्नामेंट शुरू होने वाला है. ऐसी स्थिति में टीम भेजना संभव नहीं है. इसे मुद्दा बनाकर कॉलेज के कुछ शिक्षकों के इशारे पर कुछ छात्रों ने घटना को अंजाम दिया. घटना में शामिल सभी छात्रों की पहचान हो गयी है. उन्हें कॉलेज से निष्कासित किया जायेगा.
प्रो सुबोध प्रसाद महतो, प्राचार्य, मुरारका कॉलेज, सुलतानगंज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement