गंगा में डूबने से बालक की मौत
नवगछिया : रंगरा के भीमदास टोला के सिमरिया निवासी बुद्धन मंडल के पुत्र रोशन ंकुमार (11) की बुधवार को गंगा में डूबने से माैत हो गयी. रोशन अपने एक दोस्त के साथ घर से खाना लेकर बासा जा रहा था. गंगा नदी की उधवा धार पार करने के दौरान वह डूब गया. परिजनों ने बालक […]
नवगछिया : रंगरा के भीमदास टोला के सिमरिया निवासी बुद्धन मंडल के पुत्र रोशन ंकुमार (11) की बुधवार को गंगा में डूबने से माैत हो गयी. रोशन अपने एक दोस्त के साथ घर से खाना लेकर बासा जा रहा था. गंगा नदी की उधवा धार पार करने के दौरान वह डूब गया. परिजनों ने बालक को धार से निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर रंगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. दो भाई व दो बहनों में रोशन बड़ा था.