13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गोली से युवक घायल

नाथनगर : नाथनगर रेलवे स्टेशन से सटे श्री गयादीन भगत ठाकुरबाड़ी के समीप बुधवार को मोमिन टोला लक्ष्मी नारायण रोड के रहने वाले मो सोनू (38 वर्ष) पर इलाके के दो अपराधियों ने पहले चाकू मारा फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. बीच बचाव के बावजूद सोनू के पेट में एक गोली लग गयी जिससे […]

नाथनगर : नाथनगर रेलवे स्टेशन से सटे श्री गयादीन भगत ठाकुरबाड़ी के समीप बुधवार को मोमिन टोला लक्ष्मी नारायण रोड के रहने वाले मो सोनू (38 वर्ष) पर इलाके के दो अपराधियों ने पहले चाकू मारा फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. बीच बचाव के बावजूद सोनू के पेट में एक गोली लग गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल अवस्था मे परिजनों ने उसे नाथनगर थाना पहुंचाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया. मामले की जांच करने पहुंचे नाथनगर इंस्पेक्टर मो जनीफ़उद्दीन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से एक खोखा बरामद किया. मामले पर सोनू की मां शलामुन ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सोनू फेरी का काम दूसरे राज्य में करता है. चार साल पहले मोमिन टोला के एक क्रिमनल मो चांद से उसकी दोस्ती थी.

चांद के कारनामों की जानकारी जब बेटे सोनू को हुई तो उसने उससे बोलना बंद कर दिया. बकरीद पर्व में उसका बेटा घर आया था. दो दिनों से लगातार चांद घर के पास आकर बेटे और बीवी बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा था. इस मामले की रिपोर्ट भी उन्होंने नाथनगर थाना में दर्ज करायी है. लेकिन चांद और उसके साथी हथियार लेकर देर रात तक घर के बगल वाले चाय दुकान पर अड्डा लगाता है. डर के मारे सोनू को दो दिनों से घर के बाहर निकलने नहीं दिया था.

बुधवार को सोनू के बाह निकलते ही मो चांद और उसके साथियों ने मिलकर धर्मशाला के पास उस पर पहले चाकू से वार किया फिर उस पर गोली चला दी. गोली उसके बायीं हाथ को छूते हुए पेट मे लगी है. गोली चलाने के बाद सभी अपराधी नाथनगर मार्केट की तरफ से भाग गये. हालांकि अस्पताल में अब सोनू की स्थिति में सुधार है.

बुधवार दोपहर जब गोली की आवाज मार्केट में गूंजी तो सभी तीज का सामान खरीदारी करने आये लोगों के बीच भगदड़ हो गयी. लोग इधर उधर जान बचाने की नीयत से भागने लगे. जिस जगह धर्मशाला के पास गोलीबारी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया उसी जगह पर दिन भर गांजे और जुए का अड्डा लगा रहता है. नाथनगर स्टेशन से सटे मंदिर में भी दिन भर अपराधियों का गांजा का अड्डा लगा रहता है. स्थानीय लोगों व दुकानदारों की माने तो मो चांद खान इलाके का दबंग है. कई बार उसने यात्रियों व आम लोगों के साथ मारपीट और छिनतई की घटना की है. दर्जनों पॉकेटमार का सरदार है चांद.

सच्चे राह पर चलने लगा है मो सोनू
गलत संगत को छोड़ सोनू बाहर चला गया था. त्योहार मनाने के लिए नाथनगर अपने घर आता था. सोनू को दो बेटी और तीन बेटा है. बीमार पिता और बूढ़ी मां के साथ सभी बच्चों का घटना के बाद रो रो के बुरा हाल हो गया है.
स्टेशन के बाहर अतिक्रमण
जिस वक्त पुलिस घटना स्थल की जांच करने नाथनगर स्टेशन के पास पहुंची तो अतिक्रमण देख पुलिस को रहा नहीं गया. पुलिस जीप तक को सड़क पर प्रवेश करने में असुविधा हो रही थी. पुलिस बल द्वारा उक्त स्थान पर अवैध फल सब्जी दुकानों को भी हटाने की चेतावनी दी गयी. पुलिस ने सोनू के घर जाकर परिजनों का आश्वासन दिया कि वे जल्द चांद को गिरफ्तार करेंगे.
मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो जनीफ़उद्दीन ने बताया कि गोलाबारी की घटना को मोमिन टोला के मो चांद ने अंजाम दिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. परिवार वालों को पुलिस सुरक्षा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें