बिंदटोली व जौनिया में भीषण कटाव, टीके बांध पर खतरा

एक किलोमीटर क्षेत्र में हो रहा है भीषण कटाव नवगछिया : प्रखंड के कोसी तटीय क्षेत्र नगरह गांव के बिंदटोली और जौनिया में करीब एक किलोमीटर के दायरे में भीषण कटाव हो रहा है. कहीं पांच तो कहीं आठ फीट कटाव हुआ है. तेजी से उपजाऊ जमीन कोसी नदी में समा रही है. अगर कटाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 4:37 AM

एक किलोमीटर क्षेत्र में हो रहा है भीषण कटाव

नवगछिया : प्रखंड के कोसी तटीय क्षेत्र नगरह गांव के बिंदटोली और जौनिया में करीब एक किलोमीटर के दायरे में भीषण कटाव हो रहा है. कहीं पांच तो कहीं आठ फीट कटाव हुआ है. तेजी से उपजाऊ जमीन कोसी नदी में समा रही है. अगर कटाव को अभी नियंत्रित नहीं किया गया तो आये दिन त्रिमुहान कुर्सेला के टीके बांध का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जायेगा. नगरह पंचायत के ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चला कर मुख्यमंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजा है.

ग्रमीणों का कहना है कि अगर जल्द ही कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया तो पहले पंचायत के बिंदटोली और जौनिया के आवासीय क्षेत्र वार्ड नंबर एक और दो के करीब पांच सौ परिवार बेघर हो जायेंगे. फिर त्रिमुहान कुर्सेला बांध पर कटाव का खतरा मंडराने लगेगा. ग्रामीण श्रवण कुमार मंडल, गिरिधर कुमार, अपर्णा सिंह, सन्नी सिंह, हरभजन सिंह, मनीष कुमार, विभा देवी, आयुष कुमार, कन्हैया कुमार आदि ने कहा कि कटाव की सूचना डीएम और नवगछिया के सभी पदाधिकारियों को दी गयी है. अगर जल्द कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया, तो हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगे. जानकारों का कहना है कि नगरह में कोसी नदी यू-टर्न जैसी स्थति में है. इसी कारण जलस्तर घटने से कटाव होने लगा है.

कहते हैं कार्यपालक अभियंता

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को कटाव की स्थति का जायजा लेकर वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version