मायागंज और भीखनपुर फीडर की बिजली पांच घंटे रही गुल
भागलपुर : कचहरी चौक पर एक ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के लिए गुरुवार को कर्मचारियों ने मायागंज और भीखनपुर दोनों फीडर की बिजली सुबह लगभग 10 बजे बंद करा दी. वह ट्रांसफॉर्मर भीखनपुर फीडर में नहीं आता है, बल्कि मायागंज फीडर क्षेत्र में आता है. लगभग साढ़े तीन घंटे बाद जब लोगों ने जानकारी लेने […]
भागलपुर : कचहरी चौक पर एक ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के लिए गुरुवार को कर्मचारियों ने मायागंज और भीखनपुर दोनों फीडर की बिजली सुबह लगभग 10 बजे बंद करा दी. वह ट्रांसफॉर्मर भीखनपुर फीडर में नहीं आता है, बल्कि मायागंज फीडर क्षेत्र में आता है. लगभग साढ़े तीन घंटे बाद जब लोगों ने जानकारी लेने की कोशिश की, तो कर्मचारियों ने बहाना बनाया कि भीखनपुर क्षेत्र में हाइटेंशन तार ऊंचा किया जा रहा है. उपभोक्ताओं की मानें, तो ऐसा कोई काम नहीं हो रहा था.
कर्मचारियों की बहानेबाजी के चलते उक्त दोनों फीडर की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक यानी, लगभग पांच घंटे तक ठप रही है. इधर, लोगों को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. इस संबंध में सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि भीखनपुर गुमटी नंबर-तीन पर ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आ गया था, जिसके चलते भीखनपुर फीडर को शटडाउन में रखा गया.