बैंकों की जांच रिपोर्ट में देरी से खफा हैं सीबीआइ
भागलपुर : करोड़ों के सृजन घोटाले के आरोपित बैंक इंडियन व बैंक ऑफ बड़ौदा में उनकी इंटरनल जांच चल रही है. सूत्र की मानें, तो जांच में देरी से सीबीआइ खफा है. दरअसल, कुछ दिन पहले आरोपित बैंकों के अधिकारियों को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो उनसे बैंकों की जांच के बारे […]
भागलपुर : करोड़ों के सृजन घोटाले के आरोपित बैंक इंडियन व बैंक ऑफ बड़ौदा में उनकी इंटरनल जांच चल रही है. सूत्र की मानें, तो जांच में देरी से सीबीआइ खफा है. दरअसल, कुछ दिन पहले आरोपित बैंकों के अधिकारियों को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो उनसे बैंकों की जांच के बारे में भी पूछा था. बैंक अधिकारियों से जो जवाब मिला था, वह संतोषप्रद नहीं था. इंटरनल जांच अगर पूरी हो जाये, तो रिपोर्ट उनके जोनल, रिजनल, हेडक्वार्टर ही नहीं, बल्कि जिला प्रशासन को सौंपी जानी है. अब तो सीबीआइ को भी बैंकों के जांच रिपोर्ट का इंतजार है.